हाथ ठेला वालों को हक दिलाकर रहेंगे - बडेरा
बाड़मेर
स्ट्रीट वेन्डर हाथ ठेला वालोें को हक दिलाकर रहेंगे। यह बात कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने महावीर पार्क मे स्ट्रीट वेंडर ऐसोसियन की रैली को सम्बोधित करते हुए कही। लक्ष्मण बडेरा ने जिला कलक्टर मधुसुदन षर्मा द्वारा स्ट्रीट वेन्डर का सर्वे कराने की घोशणा का स्वागत करते हुए जिला कलक्टर मधूसूदन षर्मा का आभार व्यक्त किया। मजदूर नेता ने स्ट्रीट वेन्डर को सम्बोधित करते हुए कहा कि भोजन के अधिकार मे स्ट्रीट वेन्डर षामिल है मगर स्थानीय पालिका प्रषासन ने स्ट्रीट वेन्डर का सर्वे नहीं किया इसलिए स्ट्रीट वेन्डर भोजन के अधिकार से वंचित हो गया है। मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने स्ट्रीट वेन्डर का रजिस्टर खोलकर नाम लिखकर स्ट्रीट वेन्डर की सूची कलक्टर को सौपकर स्ट्रीट वेन्डर को हक दिलाने का भरोसा दिलाया। मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि फुट पाथ पर आम जनता चलती है उसके आगे हाथ ठेले वाले खड़े रहते है। मगर बाड़मेर मे फुट पाथ पर कब्जें होने के कारण स्ट्रीट वेन्डर को बेवजह नगर पालिका प्रषासन वाले परेषान करते है सुबह से षाम तक पैरों पर खडे रहने वाला स्ट्रीट वेन्डर सरकारी सुविधा को मोहताज है। केन्द्र व राज्य सरकार स्ट्रीट वेन्डर के कल्याण के आदेष निकालती है मगर अभी तक स्ट्रीट वेन्डर का कल्याण सरकारी अनदेखी के कारण नहीं हो सका।
स्ट्रीट वेन्डर ऐसोसियन के अध्यक्ष स्वरूप वासु ने कहा कि सभी हाथ ठेले वालों को प्रत्येक महिने की पूनम को अपना काम बंद रखना है और मिटिंग रखनी है सभी का नाम लिखकर सूची तैयार करवानी है ताकि स्ट्रीट वेन्डर का कल्याण हो सके। कमल रेडियों के सामने के स्ट्रीट वेन्डर गणपत ने कहा कि गन्दा नाला हर रोज आॅवरफलाॅ हो जाता है जिससे हम स्ट्रीट वेन्डर के साथ बाड़मेर की जनता भी भारी मुसिबत का सामना करती है। उपस्थित सभी स्ट्रीट वेन्डर ने रोजी रोटी कमाने मे सरकारी कर्मिकों द्वारा व्यवधान नहीं पहुचाने की मांग की साथ ही प्रत्येक स्ट्रीट वेन्डर प्रषासन को सहयोग देने को तैयार है। सभी स्ट्रीट वेन्डर ने भगवान महावीर पार्क से विवेकान्नद चैराहा, अंहिसा सर्किल, रेल्वे स्टेषन से किसान छात्रावास, सेवासदन, डाकबंगला तक पेदल रैली निकालकर हाथ ठैला वालों को अधिकार दो, हाथ ठेलों वालों को तंग मत करो, हाथ ठेला एसोसिएसन जिन्दाबाद मजदूर एकता जिन्दाबाद इन्कलाब जिन्दाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए रैली निकाली रैली का नैतृत्व स्ट्रीट वेन्डर एसोसिएसन के अध्यक्ष स्वरूप वासु व कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने किया रैली मे दीपक कुमार जीनगर, पोकरदास जीनगर, टीकमदास सोनी, अषोक श्रीमाली, चनणाराम जाट, जोगाराम माली, आन्नद सिन्धी, अषोक सिन्धी, हरीष सिन्धी, जयकिषन सिन्धी व भगवानदास सिन्धी सहित सैकडो स्ट्रीट वेन्डर ने भाग लिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top