नरेगा संविदा कार्मिको ने किया सदबुद्धि
बाड़मेर 
महानरेगा संविदा कार्मिक संघ का धरना आज छठे दिन पंचायत समिति बाड़मेर के प्रांगण में ब्लाॅक अध्यक्ष तनेराजसिंह के नेतृत्व मे जारी रहा। आज संविदा कर्मियों द्वारा व धरना स्थल पर शनि महाराज का सदबृुद्धि यज्ञ किया गया ताकि माननीया मुख्यमंत्री महोदया व पंचायतीराज मंत्री महोदय को शनि महाराज सदबुद्धि दे ताकि महानरेगा संविदा कर्मियों को स्थाई करे शनि महाराज का यज्ञ दिलीप भार्गव रोजगार सहायक बिषाला द्वारा यज्ञ 1008 आहूति दिलाकर पूर्ण करवाया गया। 
आज धरना स्थल पर महानरेगा तकनिकी सहायकों द्वारा सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए एक साथ सम्पूर्ण बाड़मेर जिले के तकनीकी सहायकों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी महोदय को देते हुए आज से पूर्ण रूप से हड़ताल पर उतर गए बांकाराम, भंवरलाल, लक्ष्मण चैधरी, मनोहर गहलोत ने बताया की जब तक राज्य सरकार हमारी एक सूत्री मांग नहीं मानेगी तब तक हम अनिष्चित कालीन हड़ताल पर है।
धरना स्थल पर आज विनोद खत्री एम आई एस मैनेजर पंचायत समिति बाड़मेर ललित छाजेड़, सुरेष नाहटा, पूजा जैन, धनवंती, सरिया बानो लेखा सहायक विजय पुरोहित डालूराम डाटा एन्ट्री आॅपरेटर और विभिन्न ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक हड़ताल पर रहे फजल खां, हड़वन्ताराम, मंगलाराम, प्रहलाद, असकर अली, हनुमान चैधरी, उदयचन्द्र आदि उपस्थित रहे तथा जल ग्रहण योजना मे कार्यकर्ता हन्वन्तसिह हनुमानराम आदि उपस्थित रहे।
महानरेगा योजना के समस्त कार्मिक एम.आई.एस मैनेजर लेखा सहायक, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, समस्त ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक ने छठें दिन हड़ताल पर रहने के कारण एक महत्वपूर्ण योजना के समस्त कार्य ढप रहे और जिले मे अकाल व ओलावृष्टि से प्रभावित लोंगों को रोजगार मिलना बन्द हो गया है। मनरेगा मे कार्य श्रमिक आवेदन, मस्ट्रोल जारी, भुगतान सम्बन्धित समस्त काम बन्द हो गए है। इसका प्रभाव जनता पर पड़ रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top