Gift of the raje government for ration dealers  राजे सरकार की राशन डीलरो को सौगात
जयपुर
राजस्थान सरकार ने राशन डीलरों के कमिशन में बढोत्तरी कर दी है ।खाद्यान के लिए राशन डीलरो के कमीशन की राशि 30 रुपए से बढाकर 87 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है । 
राज्य सरकार ने राशन डीलरों को बडी सौगात देते हुए राशन डीलरो को खाद्यान के लिए मिलने वाले कमिशन में बढोत्तरी कर दी है । राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य में वितरण किए जाने वाले खाद्यान के लिए राशन डीलरो को कमिशन की राशि 30 रुपए प्रति क्विंटल से बढाकर 87 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है । 
खाद्य एवं नागरिक आपुर्ति मंत्री हेम सिंह भडाना ने बताया कि राज्य में खाद्यान के परिवहन और हैंडलिंग के लिए खर्च की जाने वाली राशि को अब 37 रुपए से 65 रुपए प्रति क्विंटल बढाया गया है । 
भडाना ने बताय़ा कि राशन डीलरो को दी जाने वाले कमीशन ,परिवहन और हैंडलिंग की राशि में केंद्र और राज्य सरकार का हिस्सा 50-50 प्रतिशत रखा गया है ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top