बाड़मेर सामाजिक अंकेक्षण के लिए लाटरी से हुआ पंचायतो का चयन
बाड़मेर जिले की आठांे पंचायत समितियांे की दो-दो ग्राम पंचायतांे मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इंदिरा आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण कराया जाएगा। ़ 

बाड़मेर 
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 मंे कराए गए विभिन्न कार्याें एवं इंदिरा आवास योजना के सामाजिक अंकेक्षण के लिए षुक्रवार को जिला कलक्टर चैम्बर में ग्राम पंचायतांे के चयन के लिए लाटरी निकाली गई। इस दौरान जिला कलक्टर मघुसूदन षर्मा के साथ जन प्रतिनिधि, प्रषासनिक अधिकारी, सिविल सोसायटी प्रतिनिधि तथा मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कलक्टर मधुसूदन षर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले की आठांे पंचायत समितियांे मंे वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान हुए कार्याें के सामाजिक अंकेक्षण के लिए संबंधित पंचायत समितियांे की दो-दो ग्राम पंचायतांे का चयन लाटरी के जरिए किया गया है। जिला मुख्यालय पर षुक्रवार को बालिका लक्षिता ने ग्राम पंचायतांे के चयन के लिए लाटरी निकाली। जिला कलक्टर षर्मा ने बताया कि इसके तहत बायतू पंचायत समिति मंे ग्राम पंचायत हीरा की ढाणी एवं चोखला, बाड़मेर पंचायत समिति से नांद एवं मारूड़ी ग्राम पंचायत, सिणधरी पंचायत समिति मंे ग्राम पंचायत लोलावा एवं खुड़ासा, चैहटन से ग्राम पंचायत चिचड़ासर एवं षोभाला जेतमाल, षिव पंचायत समिति से चेतरोड़ी एवं जेसिंधर गांव का चयन सामाजिक अंकेक्षण के लिए किया गया है। इसी तरह धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरणियाली एवं मौखाब खुर्द एवं सिवाना पंचायत समिति की सरवड़ी एवं समदड़ी, बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत साजियाली पदमसिंह एवं बड़नावा जागीर मंे सामाजिक अंकेक्षण होगा। जिला कलक्टर चैम्बर मंे लाटरी निकाले जाने की प्रक्रिया के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरदा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच, अधिषाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया, सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि के रूप मंे ष्योर संस्था के दौलत षर्मा एवं सत्यनारायण मूढ़ के साथ संबंधित पंचायत समितियांे के कार्यक्रम अधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार चंदनसिंह भाटी समेत कई मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियांे को निर्धारित प्रक्रिया के तहत सामाजिक अंकेक्षण अभियान की सफलतापूर्वक क्रियान्विति सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। इससे पहले अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच ने सामाजिक अंकेक्षण अभियान की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्हांेने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण अभियान का कैलेण्डर निर्धारित कर दिया गया है। इसके तहत 22 अप्रेल को चयनित ग्राम पंचायतों का जिला स्तर पर रिकाॅर्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके उपरांत 22 से 24 अप्रेल तक चयनित ग्राम पंचायतो के लिए ब्लाॅक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों का जिला स्तर पर प्रषिक्षण आयोजित होगा। इस दौरान दाधीच ने बताया कि 1 मई 2015 तक वाल पेटिंग कार्य पूर्ण करवाने के निर्देष कार्यक्रम अधिकारियांे को दिए गए है। सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभाआंे का आयोजन 6,7,14,15 मई एवं ब्लाक स्तर पर सुनवाई का आयोजन 20 से 30 मई के मध्य होगा। दाधीच ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण अभियान के तहत संबंधित ग्राम पंचायतांे मंे आयोजित होने वाली ग्राम सभा की तिथि का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिए गए है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top