निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण 06 अप्रैल से 17 अप्रैल तक
बाड़मेर 
निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के निर्देशानुसार सत्र 2015-16 के शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरण की जानी प्रस्तावित है।
जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, बाड़मेर प्रेमप्रकाश व्यास ने बताया कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पंचायत समिति वार कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़, बाड़मेर में दिनांक 06.04.2015 से 08.04.2015 तक बाड़मेर, दिनांक 09.04.2015 से 11.04.2015 तक चैहटन तथा दिनांक 15.04.2015 से 17.04.2015 तक शिव के लिए प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक पाठ्य पुस्तकों का वितरण रखा गया है। उक्त वितरण पुरानी पंचायत समितियों के अनुसार किया जाएगा।सम्बन्धित संस्था प्रधान कक्षा 9 से 12 तक की छात्र संख्या, स्टाॅक रजिस्टर एवं पुराने वाउचर साथ में लेकर आएं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top