Petrol price cut by Rs 2.42 per litre; Diesel by Rs 2.25 per litreखुशखबरी! सरकार ने फिर कम किए पेट्रोल और डीजल के दाम
नई दिल्ली।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से सिर्फ चार दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर कमी की है। मंगलवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल 2.42 रूपए और डीजल 2.25 रूपए प्रति लीटर सस्ता किया है। इस गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल 56.49 रूपए और डीजल 46.01 रूपए प्रति लीटर के भाव पर उपलब्ध रहेगा। घटी कीमतें मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। सरकार ने पिछली बार 17 जनवरी को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इतनी ही क टौती की थी।

लगातार 10वीं कटौती
मंगलवार की कटौती को मिलाकर अगस्त 2014 से पेट्रोल के भाव में लगातार 10वीं बार कमी की गई है। वहीं अक्टूबर 2014 के बाद सातवीं बार डीजल का दाम कम किया गया है। फिलहाल पेट्रोल का दाम फिलहाल सितंबर 2010 के बाद और डीजल का दाम मार्च 2013 के बाद सबसे निचले स्तर पर है।

फिर भी कम नहीं
हालांकि दाम में इस कमी के बावजूद सार्वजनिक तेल विपनन कंपनियो को पेट्रोल पर 4 रूपए और डीजल पर 3.6 रूपए प्रति लीटर का फायदा हो रहा है। सरकार नवंबर 2014 से अब तक चार बार में पेट्रोल पर 7.75 रूपए और डीजल पर 7.50 रूपए आयात शुल्क बढ़ा चुकी है। अगर यह नहीं बढ़ाया गया होता, तो पेट्रोल का दाम 50 रू पए प्रति लीटर के आसपास होता।

राजनीति से प्रेरित या...
अमूमन पेट्रोल-डीजल के दाम की समीक्षा हर महीने की पहली और 15वीं तारीख को की जाती है। लेकिन इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने 10 दिन पहले ही इनके दाम घटा दिए हैं। वैसे, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में लगातार गिरावट आ रही है और अमरीकी बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव सो मवार को 50 डॉलर प्रति बैरल के नीचे था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top