बाड़मेर नवनिर्वाचित जिला प्रमुख का हुआ भव्य स्वागत
बाड़मेर 
नवनिर्वाचित बाड़मेर व जैसलमेर के जिला प्रमुखों का अम्बेडकर काॅलोनी स्थित पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल के निवास स्थान पर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने बताया कि बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल का स्वागत पवन मेघवाल ने शाॅल ओढ़ाकर किया। वहीं जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल का स्वागत कमला मेघवाल ने शाॅल ओढ़ाकर किया। वहीं इस अवसर पर उदाराम मेघवाल गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा का भी शाॅल ओढ़ाकर बहुमान किया गया। इस अवसर पर रूपाराम धण्दे ने कहा कि हमें राजनीति में सेवा करने का मौका मिला है हमेशा तत्मपर रहते हए हर व्यक्ति का कार्य करें। ताकि आने वाले समय में जनता अपना सहयोग दें। विकास के कार्य के लिए किसी जाति धर्म का न सोचकर गरीब तबके के लोगों का कार्य तत्परता से करना चाहिए। इस दौरान नवनिर्वाचित बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता ने मुझ पर विश्वास किया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। कार्यक्रम में जैसलमेर जिला प्र्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि मेरा बाड़मेर जिले से अच्छा लगाव रहा है हालांकि मेरा जिला जैसलमेर है फिर भी मेरे लायक जो भी काम हुआ उसे करने में तत्पर रहंुगी। अंत में डाॅ. बीएल मंसुरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेघवाल समाज एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. बीएल मंसुरिया, संरक्षक रूपाराम धण्दे, कोषाध्यक्ष हजारीराम बांलवा, डाॅ. राहुल बामणिया, सीआई शंकरलाल मंसुरिया, मालाराम तंवर, धर्माराम पंवार, दीपाराम धण्दे, प्रेम परिहार, सवाईलाल मेघवाल, किशनलाल कड़ेला, देवराज मेेघवाल दौलतराम बांलवा, गेमराराम सेजू, हरखाराम सेजू, रामाराम बामणिया, भूराराम भील, भंवरलाल, भोजाराम मंगल, कमला मेघवाल, पवनी मेघवाल, चंद्रादेवी मंगल सहित समाज के कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।
समारोह की समीक्षा बैठक आयोजित
मेघवाल समाज के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों (पंचायतीराज) के अभिनंदन समारोह का आयोजन सुनियोजित रूप से करने के लिए शुक्रवार की रोज तरूण शिक्षण संस्थान में मूलाराम मेघवाल की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित हुई। परिषद के मीडिया प्रभारी प्रेम परिहार ने बताया कि वीराराम भूरटिया ने कौर समारोह कौर कमेटी के सदस्यों को कार्यक्रम व्यवस्था की जानकारी से अवगत करवाया। मूलाराम मेघवाल ने समारोह को सफल बनाने के लिए तन, मन, धन से कार्य करने की जिम्मेदारियों निभाने की अपील की। कौर कमेटी ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए सत्रह पंचायत समितियांे के प्रभारियों को मनोनित किया। मांगीलाल मंसुरिया, अचलाराम पंवार, छगन मेघवाल, बालाराम मेहरा, भीमाराम कागा, चिमनाराम समदड़ी, मोटाराम मेघवाल, सालगराम परिहार, घंमडाराम पाटौदी, भगवानदास बारूपाल, नेनूराम डेरिया, रमेश कुमार हाथमा, दीपक मसानिया, पदमाराम साहेलिया, रतन धन्दे, दीपक मसानिया, लाखाराम रामसर आदि को कार्यभार दिया गया है। समारोह व्यवस्था विशेष बैठक में आदूराम मेघवाल, आसूराम महाबार, सालगराम परिहार, सोनाराम टाक, जयरामदास वंणल, हेमंत धन्दे, रणजीतकुमार जयपाल, वगताराम साहु सहित कई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में तिलाराम पन्नू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top