डाॅ. प्रियंका चौधरी ने कुकिंग प्रशिक्षण का किया शुभारंभ
बाड़मेर 
एसबीबीजे बैंक आरसेटी के द्वारा स्थानीय जटिया का पुराना वास हमीरपुरा में सात दिवसीय कुकिंग प्रषिक्षण का शुभारंभ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. प्रियंका चैधरी के मुख्य आतिथ्य में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सती चैधरी की अध्यक्षता एवं अपेक्सस्कूल के निदेशक मगराज कड़वासरा व एसबीबीजे लीड बैंक के मैनेजर डीएस उज्ज्वल व सुरेशजाटोल के विशिष्ट अतिथ्य में हुआ। इस दौरान अतिथियों द्वारा फीता काटकर प्रशिक्षण शिविरका शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ. प्रियंका चैधरी ने कहा कि आप सभी किसी भी कार्य को अधुरा नहीं छोड़े सच्ची लग्न व मेहनत के साथ किए गए कार्य में सफलता अवश्य ही मिलती है। उन्होंनेकहा कि आप सभी एक लक्ष्य निर्धारित कर चलें और उस लक्ष्य को पाने के लिए कठोर परिश्रम करें आप कभी भी उस कार्य में असफल नहीं होंगें। उन्होंने कहा कि आरसेटी का प्रयास सराहनीय है जिसकी बदौलत जिले की महिलाएं प्रशिक्षण के माध्यम ये आत्म निर्भर हो रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सती चैधरी ने कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, इसलिए महिलाओं को भी आगे बढ़ने का जज्बा मन में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में बालक-बालिकाओं में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है। इसलिए आज के युग में शिक्षा जीवन में आत्मा के समान हैं जिसे अपने से दूरन हीं करना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपेक्स स्कूल के निदेशक मगराज कड़वासरा ने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए जिले के लिए एक सराहनीय पहल बताई। उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करना अपने आप में एक पुनित कार्य है। उन्होेंने कहा कि आप को शिविर के माध्यम से जो भी सिखाया जाए उसे सच्ची मेहनत व लग्न से सीखकर आगे बढ़े। इस दौरान एसबीबीजे बैंक के लीड मैनेजर डीएस उज्ज्वल ने महिलाओं को अपने कौषल का विकास करके बैंकों से ऋण लेकर अपने आपको सक्षम बनाने की बात कही। वहीं बैंक संबधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान प्रशिक्षि का उषा राजपुरोहित ने प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं आरसेटी के गौतमपन्नू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चंदन जाटोल ने किया। इस अवसर पर सुरेशजाटोल, श्यामलाल सोनी, मनोहर आसु, धमेन्द्र कुमार, अमृतलाल जाटोल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top