सिंघवी बने सीए थार की प्रतिभा ने जिले का नाम किया रोशन, शहर में खुशी की लहर
बाड़मेर। 
बाड़मेर कीे प्रतिभा जसराज सिंघवी ने वर्ष 2014 में आईडब्लयूए में राष्ट्रीय स्तर पर 15वीं रैंक प्राप्त कर थार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। वर्तमान ेमं जसराज सिंघवीं सीए की परीक्षा में उर्तीण हुए। जसराज सिंघवी राजस्थान के एकमात्र ऐसे युवा है जिन्होंने आईडब्लयूए कम्पनी सेकेट्ररी तथा सीए की परीक्षा उर्तीण कर बाड़मेर का नाम राष्ट्रीय स्तरपर गौरवान्वित किया। जसराज सिंघवी की शानदार सफलता पर बाड़मेर शहर में खुशी की लहर हैं, तथा उनके घर पर बधाइंयां का तांता लगा रहा। आयकर आयुक्त केएल माहेश्वरी, विधायक मेवाराम जैन, आर्य संस्कृति केन्द्र के महासचिव पवन संखलेचा, मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरचंद वडेरा, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या ने सिंघवीं को उनकी शानदार सफलता प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वर्तमान में सिंघवीं राष्ट्रीय स्तर की आईटी कम्पनी विप्रो कम्पनी पूना में प्रबंधक पद पर कार्यरत है। जसराज सिंघवीं ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय उनके पिता गिरधारीलाल सिंघवीं जो कि बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर है तथा उनकी माता कमला सिंघवीं को जाता है, जिन्होंने मुझे समय-समय पर प्रेरणा दी। सिंघवी ने बताया कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहते है, इसके लिए आगामी समय में कड़ी मेहनत करेगें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top