बाड़मेर मकर संक्राति पर झुग्गी झोपडि़यों में हुआ कम्बल वितरण
बाड़मेर। 
श्री शंखेश्वर जिनकुशल सूरि दादावाड़ी महिला शाखा बाड़मेर के तत्वाधान में मकर संक्राति के पावन अवसर सर्किट हाउस के पीछे, डीटीओ आॅफिस के पास झुग्गी झोपडि़यों व कच्ची बस्तियोंे में कम्बल, तिल के व्यंजन, वस्त्र, फल का वितरण दान पुण्य के दिन किया गया।
क्षेत्र संयोजिका श्रीमती कौशल्या मेहता ने बताया कि मकर संक्राति के पावन अवसर पर श्री शंखेश्वर जिनकुशलसूरि दादावाड़ी महिला शाखा, बाड़मेर के द्वारा उठाया गया यह कदम निःसंदेह सराहनीय है। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम कर हम अपने जीवन में पुण्य की कमाई का बंध कर सकते हैं ऐसे सुकृत्य से सभी महिलाओं में जागृति आने से हमारी धर्म के प्रति मानव जाति के प्रति मानवता सुदृढ़ हो सकती है।
इस पावन अवसर पर सुशीला धारीवाल, चुकी मालू, दुर्गा बोथरा, लीला छाजेड़, पंकज धारीवाल, रामी बोथरा, लीला पारख, पुष्पा धारीवाल, सुशीला सेठिया, शांति सेठिया, पुष्पा मालू, मंजू धारीवाल, जशोदा सेठिया, आदि महिलाओं ने इस सुकृत्य में अपनी भागीदारी निभाई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top