बाड़मेर आयुक्त जाट ने किया कुकिंग प्रशिक्षण का शुम्भारम्भ
बाड़मेर
गुरूवार की रोज स्थानीय जटिया समाज के हनुमान मंदिर में एसबीबीजे आरसेटी द्वारा फूड प्रोसिंसिंग प्रशिक्षण का शुम्भारम्भ नगर परिषद के आयुक्त धर्मपाल जाट के मुख्य अतिथि, आरसेटी के निदेशक एचआर मेहरा की अध्यक्षता, जटिया समाज के कोषाध्यक्ष नाथूलाल चैहान, पार्षद शांतिदेवी कुर्डिया, पाषर्द किशन बडेरा, धनाराम महाराज, श्यामलाल सुवासिंया के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान अतिथियों द्वारा फीता काटकर प्रशिक्षण शिविर का शुम्भारम्भ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद के आयुक्त धर्मपाल जाट ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए दृढ़ संकल्प आवश्यक है, और असफलता को चुनौती की तरह लेकर सफल होकर दिखाएं, तभी हमारी सच्ची जीत होगी। इस दौरान उन्होंनें प्रशिक्षार्थियों को आह्वान किया कि आप ये जिद्द पालने के साथ ये प्रण लें कि आप कौशल में दक्षता प्राप्त कर जीवन मंे एक अह्म मुकाम हासिल करेंगे और एक दिन अपने आप को सफल उद्यमी व्यवसायी साबित कर दिखाएंगे। उन्होने कहा कि आप खुली आंखों से सपनों को देखो और उन सपनों को पूरा करने की जिद्द अपने मन में ठान लो तो आपको जीवन में सफलता अवश्य ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि सपने उनको ही देखने चाहिए जो उन सपनों को साकार करने का जज्बा रखते है, अन्यथा इस जीवन में उनका जन्म मात्र आने जाने के लिए ही रह जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आरसेटी के निदेशक एचआर मेहरा ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से आप सभी अपने पैरों पर खड़े होने के साथ-साथ आजीविका के लिए भी सक्षम हो जाओगे। उन्होंने कहा कि आप सभी इस प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ लेवंे। इस दौरान प्रशिक्षक श्रीमती उषा पुरोहित ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि घर में कोई भी व्यजंन बनाते है वो शुद्ध व ताजा होता है जिससे कई फायदे होते है। इस अवसर पर नाथूलाल चैहान, पाषर्द शांतिदेवी कुर्डिया, किशन बडेरा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐसे आयोजनों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन चंदन जाटोल ने किया। वहीं धन्यवाद गौतम पन्नू ने व्यक्त किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय रैगर महासभा के उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल, समाजसेवी श्यामलाल सुवासिंया, श्यामलाल सोनी, अमृतलाल जाटोल, मनोहर आसु, सुरेश कूकणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top