गैस सिलेंडर धारकों को सरकार देगी 843 रूपए एडवांस
जयपुर।
lpg holders can give account numbers till march 31जिन एलपीजी सिलेंडर धारकों ने अपना नाम डीबीटीएल स्कीम में जुड़वा लिया है, सब्सिडी के तहत सरकार उनके बैंक खाते में 843 रूपए प्रति सिलेंडर एडवांस जमा करवा देगी।

सिलेंडर मिलने से पहले मिलेगा पैसा
स्कीम में शामिल धारकों को पहली बार गैस सिलेंडर बुक करते ही उनके खाते में एडवांस के तौर पर 568 रूपए स्थानांतरित हो जाएंगे। इसके बाद गैस सिलेंडर डिलीवरी के समय 275 रूपए उनके खाते में भेज दिए जाएंगे। इस तरह इस स्कीम से जुड़े उपभोक्ता के खाते में पहले सिलेंडर के साथ ही बतौर एडवांस कुल 843 रूपए पहुंच जाएंगे।

तीन महीने का समय बाकी
जिला प्रशासन ने डीबीटीएल स्कीम से जुड़ने का समय तीन महीने बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है। पहले इस स्कीम से जुड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर रखी गई थी। 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक केवल 27 प्रतिशत उपभोक्ता ही इस स्कीम से जुड़े हैं और अभी भी 72 प्रतिशत उपभोक्ताअ डीबीटीएल से बाहर हैं। 

जिला प्रशासन के मुताबिक कुल 13.7 लाख एलपीजी सिलेंडर धारकों में से केवल 3.7 लाख धारक ही अभी तक डीबीटीएल स्कीम से जुड़ पाए हैं। 

1 जनवरी से 31 मार्च - ग्रेस पीरियड 
डीबीटीएल स्कीम का नाम "पहल" रखा गया है। जिला कलक्टर कृष्ण कुणाल ने बताया है कि जो एलपीजी सिलेंडर धारक अभी तक डीबीटीएल से नहीं जुड़ पाए हैं, वे भी ग्रेस पीरियड यानि कि 1 जनवरी से 31 मार्च तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं। 

इस तरह वे ग्रेस पीरियड में भी 31 मार्च तक सब्सिडाइज्ड रेट पर ही गैस सिलेंडर प्राप्त होने के प्रति सुनिश्चित रह पाएंगे। 

1 अप्रेल से 30 जून - पार्किंग पीरियड
1 अप्रेल से 30 जून तक का समय "पार्किंग पीरियड" कहलाएगा। जो गैस उपभोक्ता अपना नाम डीबीटीएल के साथ नहीं जुड़वा पाएंगे उन्हें इस दौरान बाजार की कीमत पर ही गैस सिलेंडर मिलेगा। 

लेकिन अगर इस दौरान उपभोक्ता अपना नाम इस स्कीम से जुड़वा लेता है तो उसे उस सिलेंडर की भी सब्सिडी उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी जो उसने "पार्किंग पीरियड" के दौरान बाजार की कीमत पर खरीदा था। 

डीबीटीएल से जुड़ने का तरीका

आधार कार्ड के साथ
जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक डीबीटीएल स्कीम से जुड़कर इसका लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी अधिकृत गैस एजेंसी पर जमा करवानी होगी। 

बिना आधार कार्ड 
जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है वे अपना बैंक खाता संख्या गैस एजेंसी पर जमा करवा कर इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top