जैसलमेर योग शिविर प्रत्येक स्कुल में होने चाहिए : लीलाराम
जैसलमेर
जगतम्बा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दरबारी गांव में पंतजली योग समिति द्वारा दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन का शुभारम्भ किया गया।
जिसमें मनोहर लाल पाउ संरक्षक जगमोहन, भगवान दास, गणपतलाल व मूलाराम मंगल अन्य प्रबुद लोगों ने योग के गुरू प्रशिक्षार्थियों को दिये व रोगों को दुर भगाने में योग के गुर सिखाये । आई.टी.आई प्राचार्य लीला राम जी ने कहा कि ऐसे योग शिविर प्रत्येक स्कुल में हाने चाएिह जिससे अधिक से अधिक युवा लोग इस ओर अग्रसर हो ताकि देश के युवा समार्ग की ओर व स्वस्थ्य की तरफ अग्रसर हो । अध्यक्ष चुनीलाल जी ने अधिक से अधिक युआवों को योग नियमित करने का आहवान किया । इसमें जगतम्बा के 100 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें