कांग्रेस का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान- राजेन्द्र चौधरी 
बाड़मेर 
कांग्रेस पार्टी का भारत की आजादी एवं देश के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कांग्रेस ने देश को स्वतंत्र कराने में अपनी महत्ती भूमिका निभाई। देश में एकता, अखण्डता व साम्प्रदायिक सद्भावना को बनाए रखना कांग्रेस का मुख्य ध्येय रहा है। ये उद्गार प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व बाड़मेर प्रभारी राजेन्द्र चौधरी  ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कांग्रेस के 130वें स्थापना दिवस के अवसर पर व्यक्त किए।
चौधरी ने कहा कि आने वाले पंचायतीराज चुनावों के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जाएं और कांग्रेस के प्रधान व प्रमुख बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने बताया कि कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव व बाड़मेर सह प्रभारी जगदीश चौधरी ने कहा कि हमें कांग्रेस की रीति नीति व सिद्धांत पर चलकर संगठन को मजबूत बनावें। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल नहीं की है, केवल राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का नाम बदलकर अटल सेवा केन्द्र बनाकर अपनी ओछी राजनीति का परिचय दिया है।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि हमें कथनी और करनी में अंतर नहीं रखना चाहिए। पंचायतीराज चुनावों के लिए सभी कांग्रेसजनों को एकजुटता के साथ कार्य करके कांग्रेस का बोर्ड बनाना है।
जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि कांग्रेस संक्रमण काल से गुजर रही थी, इसलिए कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ सक्रिय होकर कांग्रेस को पुनः मजबूत बनाना है और कार्यकर्ताओं के सम्मान का पूरा ध्यान रखा जावे।
जिलाध्यक्ष फतेह खां ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए पंचायतीराज चुनावों के लिए कमर कस लें। कार्यकर्ता कांग्रेस की नीति, सिद्धांत पर चलकर संगठन को मजबूत बनावें।
आज की बैठक में पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, उप प्रमुख गफूर अहमद, प्रधान व प्रदेश सचिव शम्मा खान, दिनेश कुलदीप अध्यक्ष धोरीमन्ना, रघुवीरसिंह चैधरी, ठाकराराम मेघवाल, एडवोकेट सोहनलाल चैधरी, जगदीश सहारण, नरसिंगराम मेघवाल व नरसिंग प्रजापत ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
आज के कार्यक्रम में नगर परिषद् सभापति लूणकरण बोथरा, पार्षद नरेश देव सारण, किशोर शर्मा, दिलीपसिंह गोगादे, कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बलवंतसिंह चौधरी, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, महामंत्री चैनसिंह भाटी, मूलाराम मेघवाल, डाॅ. गणपतसिंह, एडवोकेट करनाराम चैधरी, ओमाराम मेघवाल, आईदान चौधरी, मोतीलाल जैन, जगजीवन राम, सोनाराम मेघवाल, कोषाध्यक्ष नरेश जैन, प्रवक्ता मुकेश जैन, गोविंद थोरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य गंगाराम कलबी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पताराम कलबी, खुमाराम चैधरी, मोटाराम मेघवाल, हरीशचन्द्र सोलंकी, सचिव कमला चौधरी, हंसराज गोदारा, बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा, वार्ड पंच महेश सियाग, मुकनसिंह राजपुरोहित, डाॅ. मूलचन्द चैधरी, रूपाराम सारण, पूर्व पार्षद मोहन सोलंकी, ईसा खां राजड़ सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
जिला परिषद् हेतु आवेदन की तिथि 30 तक-
आगामी जिला परिषद् चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस प्रत्याशियों के आवेदन की तिथि 30 दिसम्बर तक रखी गई है।
जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला प्रभारी राजेन्द्र चौधरी, सह प्रभारी जगदीश चौधरी एवं जिलाध्यक्ष फतेह खां के सानिध्य में जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो भी कार्यकर्ता जिला परिषद् का चुनाव लड़ना चाहते हैं वे अपना आवेदन मय बायोडेटा दिनांक 30 दिसम्बर मंगलवार तक जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रस्तुत करें। 30 दिसम्बर के बाद प्रस्तुत आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top