विधायक की अनुशंषा पर तीन हैण्ड पम्प स्वीकृत
बाड़मेर
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने विधानसभा क्षैत्र शिव में पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुऐ क्षैत्र में विभिन्न ढाणियों में पेयजल की व्यवस्था सुचारू करने हेतु हैण्ड पम्प स्वीकृत करने हेतु माह अक्टूम्बर में जन स्वास्थ्य एंव अभियांन्त्रिक मंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया गया था। मंत्री द्वारा पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुऐ पत्र पर तत्काल कार्यवाही कर विधानसभा क्षैत्र शिव में तीन नये हैण्ड पम्प दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में स्वीकृत कर विभाग को निर्देश प्रदान किये है।
विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक की अनुशंषा पर ग्रंाम पंचायत आरंग में रामदेवपुरा के मोहल्ले में हैण्ड पम्प,खारची में मौसेरी गांवा के बीच हैण्ड पम्प, राणासर में जोगमाया के मन्दिर के पास राणासर में हैण्ड पम्प, बबुगुलेरिया में श्यामासिंह देरावरसिंह ढाणियों के पास बनवा में हैण्ड पम्प,जबरसिंह गोरखंिसह की ढाणी के पास बनवा में हैण्ड पम्प,खारची में समरथसिंह की ढाणी के पास हैण्ड पम्प, रेडाणा में तनसिंह सांगीदानसिंह की ढाणी के पास रेडाणा में हैण्डपम्प, कटलं का पार में भीलेंा की बस्ती में हैण्ड पम्प,भाचभर में सुवाड़ा में हैण्ड पम्प, बीण्डे क पार मुख्यालय पर हैण्ड पम्प,देरासर में हैण्ड पम्प,फोगरा में खुमाणसिंह पुरोहितों की ढाणी के पास,इमामाणियों की ढाणी पोषमा,नाईयों की ढाणी फोगरा में हैण्ड पम्प , चोचरा में खंगारसिंह की ढाणियों के पास, अमीयाराम पेमाराम बेलदारों की ढाणिया के पास जैतमालसिंह बेरीसालसिंह की ढाणियों के पास हैण्ड पम्प निर्माण, इसी तरह ग्रंाम पंचायत बालासर में भीखसिंह नाथुसिंह की ढाणी सुवाला में हैण्ड पम्प स्वीकृति प्रदान कि गई है। इसी प्रकार ग्रंाम फोगेरा में जानसिंह पृथ्वीसिंह की ढाणियों, हड़वतसिंह की ढाणीया आगोर, छानसिंह रतनसिंह की ढाणिया फोंगेरा में हैण्ड पम्प , ग्रंाम पंचायत चाडी में में कानोणी भीलों की बस्ती सताणों की ढाणी चाडी में हैण्डपम्प ,सेतराउ में वीरमाराम मूलारम सिंयाग की ढाणी भाम्भुआंें का तला में,रेडाणा में उगराराम सारण की ढाणी देवीपुरा में हैण्ड पम्प इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत चाडार में चैनाराम पुरानी की ढाणी पोशाला का तला रामदेव मन्दिर मे हेण्ड पम्प निर्माण,सेतराउ जुझारसिंह अगरसिंह की ढाणी में हैण्ड पम्प निर्माण मूलाराम सारण की ढाणी के पास सेतराउ में हैण्ड पम्प स्वीकृत किये गये है । स्वीकृत सभी हैण्ड पम्प माह फरवरी 2015 तक पूर्ण हो जायेगे जिससे शिव विधानसभा क्षैैत्र के विभिन्न ढाणियों को पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से हो पायेगी ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top