पंचायत चुनाव : बीजेपी ने जिलेवार बनाए प्रभारी
 जयपुर।
bjp appoints district incharge for rajasthan panchayat electionभारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में पंचायत चुनाव के लिए जिला समितियों की घोषणा की है जिसमें दो सांसदों के साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों को प्रभारी बनाया गया है। 
प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने बताया कि बांसवाड़ा को छोड़करशेष जिलों में दो-दो प्रदेश प्रतिनिधियों की नियुक्ति बाद में की जाएगी। वसुंधरा राजे मंत्रिमंडल में वरिष्ठ मंत्री गुलाब चंद कटारिया को उदयपुर जिला कमेटी का प्रभारी बनाया गया है। इसमें तख्तसिंह तथा विठ्ठल अवस्थी को शामिल किया गया है। 
स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं वन मंत्री राजकुमार रिणवा को चूरू का प्रभारी बनाया गया है जिसमें गौरीशंकर मंडाबेबीला एवं ओम प्रकाश आबूसरिया को शामिल किया गया है। 
स्वास्थ्य शासन मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को जयपुर जिले का प्रभारी तथा डीडी कुमावत एवं श्याम सुंदर शर्मा एवं कुलदीप धनकड़ को समिति का सदस्य बनाया गया है। 
सामाजिक न्याय मंत्री अरूण चतुर्वेदी को सीकर का प्रभारी तथा छाबरमल खर्रा एवं सुरेन्द्र पारीक को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। 
पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर को भरतपुर का प्रभारी बनाया गया है। इसमें भानुप्रताप एवं भजन लाल सदस्य होंगे। 
परिवहन राज्य मंत्री बाबूलाल वर्मा को बंूदी का प्रभारी तथा शौकीन चंद राठौड़ एवं चन्द्र प्रकाश विजय सदस्य होंगे। 
इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री डॉ. रामप्रताप को हनुमानगढ़ का प्रभारी बनााया गया है जिसमें प्रदीप बेनीवाल एवं सत्य प्रकाश आचार्य एवं कैलाश मेघवाल सदस्य होंगे। 
गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को सिरोही का प्रभारी एवं बरूसिंह राठौड़ एवं लुम्बाराम चौधरी को सदस्य बनाया गया है। 
राजस्व उपनिवेशन मंत्री अमराराम एवं रामनारायण डूडी को बाडमेर का प्रभारी तथा जालम सिंह रावलोत जसवंत सिंंह विश्नोई एवं पुष्प जैन को सदस्य बनाया गया है। 
संस्कृति धरोहर प्रन्नोति प्राधिकरण अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत को जालौर का प्रभारी तथा अमरचंद जैन एवं महेन्द्र बोहरा को सदस्य बनाया गया है। 
सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर को भीलवाड़ा का प्रभारी तथा शिवजी राम मीणा एवं वीरम देव सिंह को सदस्य बनाया गया है। 
राज्यसभा सदस्य नारायण पंचारिया को कोटा प्रभारी एवं जयवीर सिंह एवं सुमन शर्मा को सदस्य मनोनीत किया है। 
पूर्व विधायक जीतराम को जैसलमेर तथा विधायक मोहनलाल गुप्ता को करौली, पूर्व विधायक रामकिशोर मीणा को दौसा, डॉ. दिगम्बर सिंह को सवाईमाधोपुर, जगमोहन सिंह भदेल को धौलपुर, चुन्नीलाल गरासिया को डूंगरपुर एवं श्रीचंद कृपलानी को चित्तौड़गढ़ तथा शिवशंकर हेडा को टोंक का प्रभारी बनाया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top