नीले आसमा को छू रहा है नर्मदा का नीर 
बाड़मेर 
पानी की एक एक बून्द को तरसने वाले रेतीले बाड़मेर में इन दिनों वह नजारे देखने को मिल रहे है जिसकी कल्पना कभी भी यहा के बाशिंदों ने नही की थी। नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजना का तेजी से चल रहा पाइप लाइन बिछाने का काम कर चरणो में गुजरने के साथ साथ कई तरह के प्रक्षिशणो के दौर से भी गुजर रहा है और यह प्रक्षिशण कई अनूठे नजारे भी दिखा रहा है यह के बाशिंदों को। नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजना में पाइप लाइन बिछाने के दरमियाँ हर उस छोटी छोटी सावधानी को बरता जा रहा है जिससे कभी भी भविष्य में पानी के परिवहन मे खलल न पड़े इस दरमियाँ हर दो तीन किलोमीटर पाइप लाइन के बिझाने के बाद उसमे पानी को प्रवाहित किया जा रहा है जिसे चार से पांच दिन रोक कर उसका प्रेशर चेक करने का काम किया जा रहा है। प्रेशर चेक करने के अंतिम दिन पाइप लाइन का वॉल खोलते ही नर्मदा नीर नीले आसमा मे फव्वारे की शक्ल मे तक़रीबन पचास से साठ फिट उचा उठता दिखाई देता है हर दो तीन किलोमीटर पर होने वाले इस टेस्ट को देख कर ग्रामीण किसी अचरज मे काम नजर नही आते। ग्रामीण जान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो से यह कहते नजर आते है की इस जमीं पर आसमा से पानी आने का इंतजार तो बरसो से करते नजर आये है लेकिन यह नजारा अपने आप में सबसे अनूठा है जब हम जमीं से आसमा की तरफ पानी को जाते देख रहे है। यह न केवल सरकार की तरफ से आम जनता के लिए किसी वरदान से काम नहीं है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभार के अभियंता राजेश आगरी के मुताबित नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजना के तहत अरनियाली के बाद हर तीन से चार किलोमीटर पर पाइप लाइन को हर तर के टेस्ट के सफल होने के बाद ही आगे बढ़ाया जा ही नहीं इस परियोजना के लिए उपयोग में लिए जा रहे पाइप लाइन को भी उच्च क्षमता और उच्च दबाव को सहने वाला बनाया गया है जिससे यह पाइप लाखो लोगो को बरसो तक बिना किसी व्याधन के पिने का पानी पहुचने का काम करते रहेंगे। आम लोगो तक इस बेशकीमती पानी पहुचने के साथ साथ नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजना में पड़ने वाले दो सो पांच गावो के लोगो को पानी के लिए जागरूक किया जायेगा। सरकार और विभाग ने इस परियोजना मे कितनी गंभीरता बरती है जनता मे इस बात की जानकारी फिल्म और पोस्टरों के जरिये दी जाएगी। लोगो में पानी की बचत और पानी के अपव्यय रोकने के लिए जागरण का पाठ पढ़ाया जायेगा साथ ही नर्मदा नहर आधारित पेयजल प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा हो इसके लिए जिला प्रशासन और विभाग द्वारा गंभीरता से प्रयाश किये जा रहे है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियो द्वारा काम की प्रभावी मोनेटरिंग की जा रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top