रिफायनरी को लेकर कांग्रेस ने किया सदबुद्धि यज्ञ
बाड़मेर/बालोतरा 
राजस्थान के पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार को रिफाईनरी के नाम पर पंचायत चुनावो में घेरने की तैयारी करते हुए आज कांग्रेस सरकार ने सोनिया गांधी के द्वारा पचपदरा में रिफाईनरी के शिलान्यास के स्थान पर एक बार फिर आन्दोलन की हुंकार भरते हुए रिफाईनरी लगाने की माग को लेकर सदबुद्धि यज्ञ किया और वहा से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  
रिफाईनरी को राजस्थान का हक बताते हुए कहा की रिफाईनरी को राज्य सरकार जानबुजकर टाल रही है जो की प्रदेश के युवाओ के साथ खिलवाड़ है । गहलोत ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा की सरकार सुनियोजित तरिके से राजस्थान का ड्रीम प्रोजेक्ट को राजस्थान से निकालने का प्रयास कर रही है वही रिफायनरी को जल्द लगाने के लिए सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया और पचपदरा से जोधपुर तक पैदल मार्च को हरि झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया । साथ ही गहलोत ने सरकार को राजीव गांधी केंद्रों के नाम परिवर्तन करने पर ही सरकार को आड़े हाथो लेते है कहा कि राजीव गांधी केंद्रों के नाम को अटल केंद्र की जगह नए सेवा केंद्र बनाकर अटल केंद्र रखती तो ज्यादा अच्छा रहता।  वही केबिनेट मंत्री को आतकवादी ईमेल पर बोलते हुए गहलोत ने नसीहत देते हुए कहा की सरकार को इस मामले को गंभीर लेना चाहिए अन्यथा कोई भी बड़ी आतकवादी घटना राजस्थान सकती है इस मोके पर पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि सरकार को हम जगाने चाहते है कि रिफायनरी को लेकर वह गंभीर हो जाए इस मोके पर पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि जब हम रिफायनरी पचपदरा में लगा रहे थे तो राजे ने हम पर आरोप लगाया था कि हमने जमीनो के घोटाले किए अब तो केंद्र में इनकी सरकार है सीबीआई की जांच करवा ले चौधरी का आरोप है कि सरकार रिलायन्स को फायदा पहुचने के लिए रिफायनरी को अटका रही है पचपदरा पूर्व विधायक मदन प्रजापत बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन जिला प्रमुख मदनकौर सहित पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजुद रहे।
 इस मोके पर मारवाड़ के कई पूर्व सांसद ,पूर्वमंत्री ,पूर्व विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनावो में कांग्रेस को फिर जिताए यह पैदल मार्च अब 2 जनवरी को जोधपुर पहचुकर संभाग आयुक्त को ज्ञापन सोपेगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top