डाॅ. अम्बेडकर महान व्यक्तित्व के धनी - मधुसूदन शर्मा
बाड़मेर 
भारत रत्न, संविधान निर्माता, बोदीसत्व, महामानव डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 58 वंी पुण्यतिथि (परिनिर्वाण दिवस) शनिवार को जिलेभर में समारोहपूर्वक मनाई गयी। जिला मुख्यालय पर डाॅ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति दलित अधिकार अभियान कमेटी व नगर परिषद के सयुक्त तत्वाधान में अम्बेडकर सर्किल (चैहटन रोड़) पर प्रातः 9 बजे भारत रत्न संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 58 वंी पुण्यतिथि (परिनिर्वाण दिवस) पर श्रंदाजंली सभा का आयोजन किया गया। 
प्रवक्ता प्रेम परिहार ने बताया कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर जिला कलेक्टर मधुसुदन शर्मा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगरपरिषद उपसभापति प्रीतमदास जीनगर, समिति संयोजक छगनलाल जाटव, कमेटी संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया, पूर्व संयोजक उदाराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, तगाराम खती, श्रवण चंदेल, कार्यक्रम प्रभारी तिलाराम मेघवाल कोषाध्यक्ष कामोदर मोर्य सहित उपस्थित सैकड़ों लोगों ने बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि डाॅ. अम्बेडकर महान व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होनेें भारतीय संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर विष्व का सर्वोच्च भारतीय लोकतांत्रिक संविधान बनाया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि डाॅ. अम्बेडकर सिर्फ दलितों के ही नहीं बल्कि गरीबों एवं कमजोर वर्गो के साथ-साथ सभी वर्गो के मसीहा थे। 
नगर परिषद उपसभापति प्रितमदास जीनगर ने डाॅ. अम्बेडकर सर्किल चैहटन रोड का जल्द सौन्दर्यकरण एवं विकास के प्रति आष्वस्त करते हुए सर्किल की देखरेख के लिए किसी संस्था को सर्किल गोद देने की जानकारी दी। समिति संयोजक छगनलाल जाटव ने बाबा साहेब द्वारा बताये गये मूल मंत्रों षिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो को अपने आदर्ष जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। 
कमेटी संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि डाॅ. अम्बेडकर दलितों के सच्चे मसीहा थे। उन्होनें दलितो, गरीबों, कमजोर वर्गो के उत्थान व हक के लिए संविधान में अधिकारों का समावेष किया। 
इस अवसर पर नगर परिषद राजस्व अधिकारी भगवत सिंह परमार, कार्यक्रम प्रभारी तिलाराम मेघवाल, प्रवक्ता प्रेम परिहार, अखिल भारतीय रैगर युवा महासभा प्रदेष उपाध्यक्ष सुरेष जाटव, मेघवाल परिषद जिलाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, भील महासभा जिलाध्यक्ष भूराराम भील, उप जिला षिक्षा अधिकारी डूंगरदास खींची, समिति कोषाध्यक्ष कामोदर मौर्य, पार्षद श्यामपुरी, पार्षद सुआ देवी भील, समाजसेवी अनवरसिंह बंधड़ा, कैलाष भील, समाजसेवी हीराराम जीनगर, प्रो. बाबुलाल धनदे, रूपाराम मेघवाल, सेवानिवृत डाॅ. मोहनलाल मौर्य, जितेन्द्र जाटव, जितेन्द्र फुलवारिया, हीरालाल खोरवाल, जितेन्द्र मौर्य, समाज कल्याण अािकारी बंषीलाल फुलवारिया, संजय धारू, जितेन्द्र धारू, मेवाराम गर्ग सहित कई जने उपस्थित रहें। 
दलित अधिकार अभियान कमेटी संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि बाबा साहेब के परिनिर्वााण दिवस पर असहाय लोगों को दस-दस किलो अनाज का वितरण किया गया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top