देश के विकास में युवा भागीदार बनें : कैलाश चौधरी
जगदीश सैन पनावड़ा
बाड़मेर
/बायतु क्षेत्र के बाटाडू कस्बे में आईजी सेवा संस्थान के द्वारा गठित युथ क्लब के उदघाटन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कहा की युवा संगठित होकर आगे बढे तो देश के विकास को कोई नहीं रोक सकता है। युवा ही देश का भविष्य निर्माता है। देश को भष्टाचार मुक्त करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहे एवमं दूसरे लोगों को भी नशा न करने की सलाह दे । उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस के लोग कह रहे है कि भाजपा सरकार ने एक साल में कुछ नहीं किया है। कांग्रेस सरकार जाते-जाते सारा खजाना मुफ़्त में बाँटकर चली गई। इसके बाद भी बीजेपी ने कई योजनाओँ को लागू किया है।और कई योजनाएं लंबित है।छः महीने तो सरकार के आचार सहिंता में ही गुजर गए।दो महीने बाद सरकार फुल गियर में आएगी। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान मौके पर ही अधिकारियों को पेयजल,विद्युत,सड़क सम्बंधित समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। कुम्भाराम धतरवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने काफी काम किया है। परन्तु कांग्रेसी लोग कहते है कि भाजपा सरकार ने पिछले एक साल में कुछ नही किया है। आप लोग उनके बहकावे में नहीं आये। भाजपा सरकार आने वाले समय में जितने भी काम अधूरे है उन्हें पूरा करवाएगी एवमं नये कामों को स्वीकृति प्रदान करेगी। कार्यक्रम में चनणाराम बैरड़, बलदेव व्यास एवमं आत्माराम ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान देवाराम पंवार द्वारा लिखित नए वर्ष के फोल्डर एवमं सीडी का विमोचन किया गया। इस मौके पर झाख मठ के मठाधीश पारसनाथ,झाख सरपंच जीवनाराम,बाबूलाल सोनी,ओमप्रकाश सोनी सहित कई लोंग मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top