जोधपुर स्टेशन पर व्हील चेयर ई-बुकिंग सेवा शुरू 
जोधपुर 
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर व्हील चेयर की सुविधा , इंटरनेट पर बुकिंग के द्वारा भी प्राप्त की जा सकेगी । जोधपुर स्टेशन पर इंटरनेट पर व्हील चेयर बुकिंग की सुविधा का शुभारम्भ निशक्तजन के लिये कार्य कर रही, प्रज्ञा निकेतन संस्था की डा. कुसुमलता भण्डारी ने किया। 
 उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के बताया कि मंडल रेल प्रबन्धक राजीव शर्मा के इस अभिनव विचार से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर निशक्तजन तथा बुर्जुगजन को बहुत लाभ मिल रहा है । इस सुविधा के लिये wheelchairjodhpur.com इंटरनेट साइट पर उपलब्ध फार्म के जरिए बुकिंग की जा सकेगी । फार्म भरने पर यात्री द्वारा प्रदत्त मोबाइल नंबर पर व्हील चेयर बुकिंग से संबधित एस. एम. एस. प्राप्त होगा तथा उसके द्वारा व्हीलचेयर बुकिंग की पुष्टि हो जायेगी ।इससे संबधित जानकारी रेलवे कंट्रोल रुम में भी रिकार्ड हो जायेगी तथा स्टेशन पर भी बुकिंग की सूचना का एस.एम.एस. दर्ज हो जायेगा। इसके जरिए यात्री की आवश्यकता अनुसार निर्धारित दिन, समय व स्थान पर रेलवे कुली व्हील चेयर के साथ उपल्ब्ध मिलेगा । व्हील चेयर सुविधा का निर्धारित शुल्क 40 रुपये है। जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक राजीव शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर डायल –ए- व्हील चेयर सेवा सुचारु रुप से चल रही है आज विश्व निशक्तजन दिवस पर इंटरनेट के जरिए व्हील चेयर की बुकिंग शुरु करने से एक और सुविधा प्रारम्भ की गई है। एंडरॉइड मोबाइल फोन में इस एप को डाउनलोड करके भी बुकिंग की जा सकती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top