श्रीमती इंदिरा गांधी का देश के लिए अविस्मरणीय योगदान- जैन
बाड़मेर 
श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश के दलितों, पीडि़तों, उपेक्षितों, किसानों, मजदूरों तथा युवाओं में राष्ट्रीय स्वाभिमान, आत्मबल व संकल्प की भावना जाग्रत की। ये उद्गार स्थानीय विधायक मेवाराम जैन ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जयंती समारोह में व्यक्त किए। उन्होनें कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश की आन-बान-शान के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। देश के लिए उनका अविस्मरणीय योगदान रहेगा।
जिला कांग्रेस कार्यालय सचिव ओमप्रकाश चैधरी ने बताया कि आज प्रातः 11 बजे भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान का स्मरण किया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां ने इस अवसर पर कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश में बढ़ते आतंकवाद तथा विघटनकारी व अलगाववादी शक्तियों को कठोरता से समाप्त करने का प्रयास किया। उन्होनें सदैव राष्ट्रवादी विचारधारा पर बल दिया।
वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज जोशी ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी में राजनीतिक प्रगतिशीलता, क्रियाशीलता और प्राचीन भारतीय अध्यात्म का अद्भुत सामंजस्य था। उन्होनें कहा कि विश्व की महान नेता श्रीमती गांधी की स्पष्ट सोच थी कि प्रगति व विकास के बिना किसी देश का कोई वजूद नहीं है। इसके लिए कठोर परिश्रम, पुरूषार्थ, अटूट विश्वास, धैर्य, साहस, कठोर अनुशासन व निर्भीकता की आवश्यकता होती है।
वरिष्ठ कांग्रेसी हरीशचन्द्र सोलंकी ने श्रीमती इंदिरा गांधी की जीवनी व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होनें देश हित व समाज सुधार की दिशा में कई कदम उठाए। श्रीमती गांधी ने अपने कार्यकाल में देश में हरित क्रांति, परमाणु परीक्षण, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, राजाओं का प्रिवीपर्स व विशेष सुविधाएं समाप्त, बांग्लादेश का प्रादुर्भाव, बीस सूत्री कार्यक्रम, गरीबी उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की क्रियान्विति की।

आज के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष फतेह खां, विधायक मेवाराम जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज जोशी, हरीशचन्द्र सोलंकी, ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहम्मद, जिला महामंत्री जगजीवनराम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ठाकराराम माली, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मूलचन्द चैधरी, कार्यकारिणी सदस्य रूपाराम सारण, हुसैन खां, पार्षद दिलीपसिंह, एन.एस.यू.आई. नगर अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश माली, महावीर बोहरा, पूर्व पार्षद धनाराम मेघवाल, एडवोकेट महेन्द्र पोटलिया, प्रज्ञा मंगल, जितेन्द्र कड़वासरा, इन्द्राराम दर्जी, गजेन्द्रसिंह, किशनाराम चैधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित हुए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top