मंहत मोहनपुरी ने दिया मंगल को आर्शीवाद
बाड़मेर
वार्ड 23 के कांग्रेस प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश मंगल के कार्यलय में रविवार की रोज महंत मोहनपुरी महाराज कार्यालय में पहुंचे और मंगल को विजयी होने का आर्शीवाद प्रदान करते हुए उन्हे समाज सेवा करते हुए अपने जीवन का व्यतित करने के निर्देश दिये। कांग्रेस के प्रवीण सेठिया ने बताया कि महंत ने कार्यालय पहुंच कर वहा बैठे सभी कार्यकर्ताओं का आर्शीवाद प्रदान किया और सभी को पर्चे देते हुए वोट की अपील भी की। महंत को कार्यालय में देख आने जाने वालो की भारी भीड़ जमा हो गई एक बारगी तो जाम की स्थिति हो गई। भीड़ को हटवाने के लिये यातायात पुलिस का सहयता लेनी पडी। पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं ने भीड़ को कार्यालय में बैठाने की व्यवस्था की। इस अवसर पर खुशालनाथ धीर,मांगीलाल शर्मा,चन्दनमल चण्डक,रामेश्वर तापडि़या,जेठानन्द सिंधी,भीखंनाथ,पूनमपुरी,बाबुनाथ,मोहननाथ,भंवरलाल शर्मा,रतनलाल धारीवाल,महबुब अली,राजाराम सरार्फ,ईरशान खां,सुरेश बोथरा,मनीष धारीवाल,लुणकरण बोथरा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें