जैसलमेर वार्डवार पढ़िए कितने मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग 
जैसलमेर 
नगरपरिषद जैसलमेर के आम चुनाव-2014 में शनिवार , 22 नवम्बर को हुए मतदान के दिवस 34 मतदान केन्द्रों पर 83.67 प्रतिषत मतदाताओं द्धारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है। इन 34 मतदान केन्द्रों पर कुल 30 हजार 709 मतदाताओं में से 25 हजार 695 मतदाताओं द्धारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) डाॅ. जी.आर. वैष्णव ने बताया कि वार्ड संख्या 1 में 770 मतदाताओं में से 534 मतदाताओं द्धारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। इसी प्रकार वार्ड संख्या 2 में 775 मतदाताओं में से 659 , वार्ड संख्या 3 में 731 मतदाताओं में से 679 , वार्ड संख्या 4 में 1308 मतदाताओं में से 1120 , वार्ड संख्या 5 में 1105 मतदाताओं में से 944 , वार्ड संख्या 6 में 1085 मतदाताओं में से 938 , वार्ड संख्या 7 में 1009 मतदाताओं मेें से 778 , वार्ड संख्या 9 में 1079 मतदाताओं में 879 , वार्ड संख्या 10 में 1138 मतदाताओं में से 973 , वार्ड संख्या 11 में 1273 मतदाताओं में से 1119 , वार्ड संख्या 12 में 1220 मतदाताओं में से 927 , वार्ड संख्या 13 में 904 मतदाताओं में से 715 , वार्ड संख्या 14 में 767 मतदाताओं में से 690 मतदाताओं द्धारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है।
इसी प्रकार वार्ड संख्या 15 में 1193 मतदाताओं में से 1115 , वार्ड संख्या 16 में 1183 मतदाताओं में से 1019 , वार्ड संख्या 17 में 1095 मतदाताओं में से 963 , वार्ड संख्या 18 में 821 मतदाताओ में से 751 , वार्ड संख्या 19 में 798 मतदाताओं में से 638 , वार्ड संख्या 20 में 1172 में से 1001 , वार्ड संख्या 21 में 430 मतदाताओं में से 265 , वार्ड संख्या 22 में 695 मतदाताओं में से 538 , वार्ड संख्या 23 में 727 मतदाताओं में से 544 , वार्ड संख्या 24 में 764 मतदाताओं में से 654 , वार्ड संख्या 25 में 899 मतदाताओं में से 830 , वार्ड संख्या 26 में 793 मतदाताओं में से 634 , वार्ड संख्या 27 में 691 मतदाताओं में से 605 , वार्ड संख्या 28 में 666 मतदाताओ में से 540 , वार्ड संख्या 29 में 784 मतदाताओं में से 645 , वार्ड संख्या 30 में 754 मतदाताओ में से 678 , वार्ड संख्या 31 में 774 मतदाताओ में से 651 , वार्ड संख्या 32 में 717 मतदाताओं में से 592 , वार्ड संख्या 33 में 823 मतदाताओं में से 664 , वार्ड संख्या 34 में 805 मतदाताओं में से 651 तथा वार्ड संख्या 35 में 961 मतदाताओं में से 762 मतदाताओं द्धारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 1 में 69.35 प्रतिषत , वार्ड संख्या 2 में 85.03 , वार्ड संख्या 3 में 92.89 , वार्ड संख्या 4 में 85.63 , वार्ड संख्या 5 में 85.43 , वार्ड संख्या 6 में 86.45 , वार्ड संख्या 7 में 77.11 , वार्ड संख्या 9 में 81.46 , वार्ड संख्या 10 में 85.50 , वार्ड संख्या 11 में 87.90 , वार्ड संख्या 12 में 75.98 , वार्ड संख्या 13 में 79.09 , वार्ड संख्या 14 में 89.96 , वार्ड संख्या 15 में 93.46 , वार्ड संख्या 16 में 86.14 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने मत डालें।
इसी प्रकार वार्ड संख्या 17 में 87.95 , वार्ड संख्या 18 में 91.47 , वार्ड संख्या 19 में 79.95 , वार्ड संख्या 20 में 85.41 , वार्ड संख्या 21 में 61.63 , वार्ड संख्या 22 में 77.41 , वार्ड संख्या 23 में 74.83 , वार्ड संख्या 24 में 85.60 , वार्ड संख्या 25 में 92.32 , वार्ड संख्या 26 में 79.95 , वार्ड संख्या 27 में 87.55 , वार्ड संख्या 28 में 81.08 , वार्ड संख्या 29 में 82.27 , वार्ड संख्या 30 में 89.92 , वार्ड संख्या 31 में 84.11 , वार्ड संख्या 32 में 82.57 , वार्ड संख्या 33 में 80.68 , वार्ड संख्या 34 में 80.87 तथा वार्ड संख्या 35 में 79.29 प्रतिषत मतदाताओं ने मतदान के दिवस अपने मत डालें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top