ईमाम हुसैन की दास्ताना सुनकर अकीदत मंदो के आसू छलके
बाड़मेर। 
हजरत ईमाम हुसेन की याद में फातियां चैक में अकीदत मंदो का जन सैलाब उमड़ पड़ा। जन सैलाब इतना था कि फातियां चैक का भी चैक छोटा नजर आया। चारो ओर गलियो में लोगो का हुजुम ही नजर आ रहा था। खुशुशी वक्ता पीर सैयद आरिफउल्ला शाह असरफी ने तकरीर में कहा कि मेरे नबी ने फरमाया जन्नत में औरतो की सरदार फातमा है, नौजवानो के सरदार ईमाम हुसैन हैं। जब ईमाम हुसैन नबी के पीठ पे बैठते थे तो अल्लाह के नबी अपना सजदा बड़ा कर देते थे। हुसैन ने अपने छ माह के अली असकर से लेकर 25 वर्ष के नौजवान कासिम को भी अल्लाह की रजा के लिए कुर्बान कर दिया। आखिर में आप तीन दिन के भूखे प्यास मैदान की तरफ जाने लगे, एक साल की छोटी बेटी सकिला अब्बु के लिपट जाती है और कहती कि मुझे छोड़ के मत जाओं। हुसेन ने कहा कि बेटी नाना के दिने ए इस्लाम को बचाने के लिए मैदान ए करबल्ला में शहीद होना हैं। इस अवसर पर पीर सैयद असगर अली बाबा ने तकरीर में कहा इस दिन मुसलमान हुसेन के नाम पर दिल खोलकर गरीबो, मजलूमो और बेसहारो की मदद करें जिससे अल्लाह उसका नबी और हुसैन खुश हो जाये। इस अवसर पर पीर सैयद मंजूर हसन शाह कादरी ने खुशुशी दुआ की तो अकीदत मंदो के हुसेन की याद में आसू छलक पड़े। इस अवसर पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर मंजूर अहमद कुरैशी ने कहा कि इस दिन मुस्लिम युवा कमेटी ने इतना बड़ा कार्यक्रम रखा है जो काबिल ए तारीफ हैं। इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश ईमाम मौलाना लाल मोहम्मद, शहर काजी मौलाना हासम, मौलाना गुलाम अली सिद्धिकी, मौलाना दाउद, मौलाना मीर मोहम्मद अकबरी, मौलाना मठार खां, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर मंजूर अहमद कुरैशी, हाजी गुलाम रसूल तंवर, हाजी जमालुदीन कोटवाल, हाजी हुसैन खिलजी, हाजी सफी मोहम्मद गोरी, हाजी रजाक राठौड़, हाजी मुख्तयार गोरी, हाजी गुलजार कुरैशी, बरकत हुसैन, मिस्त्री हाजी गुलाम नबी, रफीक कुरैशी, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, मुस्लिम युवा कमेटी के संरक्षक असरफ अली खिलजी, सचिव जीया खां, कोषाध्यक्ष अजरूदीन कुरैशी, मिस्त्री रहीम कुरैशी, बच्चु खां कुम्हार, अस्लम तंवर, हाजी कुरैशी, हाजी अब्दुल गनी तेली, अब्दुल रहमान, पीर बक्स, सिकन्दर खिलजी, अमजद अली, बहादुर शाह कोटवाल, पेन्टर इकबाल, हसन गोरी, आमीन कोटवाल, राजु लौहार, शहीद नागोरी, नसरूदीन, हाजी समसूदीन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। जलसे के बाद मुस्लिम युवा कमेटी की तरफ से दावत ए आम रखी गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top