इस धुरंधर ने फिर मचाया धमाल, ये जानदार रिकॉर्ड किया अपने नाम

हैदराबाद। 
भारत के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचड्र्स को पीछे छोड़ दिया। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड रिचर्ड्स के नाम था, लेकिन रविवार को कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
विव रिचर्ड्स ने 141 पारियों (156 मैच) में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि कोहली ने 136वीं पारी (144 मैच) में यह कारनामा कर डाला। 26 वर्षीय इस भारतीय बल्लेबाज के नाम वनडे में 6003 रन हैं और इसमें उन्होंने 20 शतक और 32 अर्धशतक जमाए हैं। 6000 रन पूरे करने वाले वह आठवें भारतीय और 47वें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली थे, जिन्होंने 147 पारी (152 मैच) में यह आंकड़ा छुआ था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top