देशवासियों के लिए रक्तदान अनूठी मिसाल - डीआईजी 

बाड़मेर.
देश की रक्षा के साथ आज सीमा सुरक्षा बल के द्वारा सामाजिक सरोकार भी बेहतर तरीके से निभाए जा रहे है। सीमा पर अपना खून बहाने का जज्बा लिए तैनात जवानों का खून अब देश की जनता की रगों में भी दौड़ेगा। शनिवार को 37 वीं सीमा सुरक्षा बल वाहिनी के स्थापना दिवस अवसर पर बीएसएफ के नेहरु नगर कैम्प में 50 से अधिक सीमा सुरक्षा बल के 26 वें के स्थापना दिवस अधिकारियो और जवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर जिला अस्पताल की ब्लड बैंक यूनिट के चिकित्सकों और अधिकारियो की टीम भी मौजूद रही। जिनकी देखरेख में रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन बाड़मेर क्षेत्रीय मुख्यालय के डीआईजी प्रतुल गौतम ने फीता काट कर उदघाटन किया. इस रक्तदान शिविर में बोलते हुए डीआईजी प्रतुल गौतम ने जवानों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वे सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए स्वेच्छा से रक्तदान करें और उनके रक्त से कई जिन्दगियां बच सकती है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीमा पर सतर्क रहने वाली बीएसएफ द्वारा समाज रक्षा का जिम्मा भी उठाया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल के 37 वीं वाहिनी के जवानों ने इस रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर रक्तदान किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवानो ने रक्तदान कर सामाजिक सरोकार निभाने की मिसाल पेश की. इस अवसर पर कार्यवाहक समादेष्टा जसवंत सिंह ओला , उपकमांडेट जे के नागल ,उप कमांडेट अमरजीत सिंह चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्पिता शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top