नम आंखों से जैन को अंतिम विदाई
बाड़मेर। 
मगराज जैन अमर रहे के उद्घोष के साथ उपेक्षितों के हमदर्द सामाजिक कार्यकर्ता पदम्श्री मगराज जैन को अंतिम विदाई दी गयी। उनकी अंतिम यात्रा में समाज के हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोगों ने शामिल हुए। बुधवार सवेरे उनके महावीर नगर स्थित निवास स्थान से उनकी अंतिम यात्रा रवाना हुई और मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उनके बेटे आंनद जैन, लक्ष्मण जैन और भुवनेश जैन ने उनके पार्थिक शरीर को मुखाग्नि दी। गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर लम्बी बीमारी के बाद 85 वर्ष की आयु में श्री जैन का निधन हो गया था।
जैन को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों की तादाद में समाजसेवी, राजनेता, शिक्षाविद्, कलाकार, रंगकर्मी, पत्रकारों सहित विभिन्न समाजों के लोग उपस्थित थे। जैन को श्रद्वांजलि देने वालोें में पूर्व मंत्री अमीन खां, पूर्व सांसद हरीश चैधरी, विधायक मेवाराम जैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, भाजपा नेता मोहनलाल डोसी, शंकरलाल गोली, स्टेट रिसोर्स सेन्टर के निदेशक सत्यदेव बारहठ, स्वामी प्रतापपुरी, केयर्न इंडिया से भानुप्रतापसिंह, किशनलाल वडेरा, एडवोकेट पुरूषोत्तम सोंलकी, एडवोकेट जेठमल जैन, एडवोकेट मदललाल सिंहल जोधपुर विश्वविद्यालय से प्रोफेसर एम.आर. गढ़वीर, शिक्षाविद् कमलसिंह महेचा, इन्द्रसिंह, अम्बालाल खत्री, पांचाराम चैधरी, उम्मेदासिंह गोदारा, समाजसेवी भवानीसिंह शेखावत, व्यवसायी पारस जैन, सामाजिक कार्यकर्ता महेश पनपालिया, रंगकर्मी ओमप्रकाश जोशी, गोपीकिशन, पत्रकार भूरचंद जैन, मदन बारूपाल, प्रेम परिहार, दुर्गसिंह, प्रवीण बोथरा, अशोक राजपुरोहित, लोककलाकार अनवरखा बईया, फकीराखां सहित सैकड़ों लोग मौजुद रहे।
अंध-मूक-बघिर विद्यालय के बच्चों ने दी जैन का श्रद्वांजलि
श्री सत्य सांई अंध-मूक-बघिर विद्यालय के बच्चें भी जैन को श्रद्वांजलि देने मोक्षधाम पहुंचे। इन बच्चों ने मोक्षधाम में रामधुन बजा कर श्री जैन को श्रद्वांजलि दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top