नियुक्त कार्मिक करेंगे मतदाताओं की सहायता
बाडमेर, 
नगर निकाय चुनाव 2014 के दौरान मतदाताओं की मदद के लिए मतदान दिवस पर एक अनूठी पहल की गई है, जिसके तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किया जाएगा जिसमें बीएलओ स्तर के कार्मिक मतदाताओं को उनके सही मतदान केन्द्र और मतदाता सूची में नाम संबंधी सूचना प्रदान करने में सहयोग करेंगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बाडमेर तथा बालोतरा के रिटर्निग आफिसर (एसडीएम) को निर्देश दिए है कि वे केन्द्रों पर नियुक्त कार्मिकों को ताकीद करें कि यदि किसी मतदाता को अपने भाग संख्या या क्रमांक की जानकारी नहीं है तो नियुक्त कार्मिक उनके पास उपलब्ध मतदाता सूची से इच्छुक मतदाता को उसका विवरण सफेद कागज की पर्ची पर लिखकर दे ताकि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकें। उन्होने कहा कि लोकतन्त्र के इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान होना चाहिए। उन्होने बताया कि आयोग ने इसी कडी में यह अनूठा प्रयास किया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top