घर-घर पीले चावल बांटकर करेंगे मतदान के लिए प्रेरित 
कोटा,
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर कोटा) के स्वीप प्रकोष्ठ की ओर एलबीएस एजुकेशन गु्रप की एनएसएस इकाई, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड तथा आईएसटीडी के तत्वावधान में मंगलवार को बालचर सभा भवन स्काउट मुख्यालय पर एक दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
कार्यषाला के मुख्य अतिथि उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रषासन) बी.एल.कोठारी थे। अध्यक्षता मुख्य आयोजना अधिकारी हरिसूदन शर्मा ने की। कार्यषाला में स्काउट गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद जोषी, पूर्व लोकपाल नरेगा डाॅ. लक्ष्मीकांत दाधीच, मुख्यवक्ता नोडल अधिकारी यज्ञदत्त हाडा तथा एलबीएस गु्रप के चेयरमेन कुलदीप माथुर तथा युवा पुरस्कार विजेता अनुज विलियम ने मतदाताओं को जागरूक हेतु अपने सुझाव एवं विचार रखे। 
कार्यषाला में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए बी.एल. कोठारी ने कहा कि एक जनवरी 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र युवा फार्म संख्या 6 में अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिए आवेदन कर सकते है। यह सुविधा निरंतर व आॅनलाईन उपलब्ध है। अध्यक्षता कर रहे मुख्य आयोजना अधिकारी हरिसूदन शर्मा ने कहा कि शत-प्रतिषत मतदान हेतु जागरूकता के लिए विषेष प्रयास करने होंगे। कार्यषाला में मुख्यवक्ता व नोडल अधिकारी यज्ञदत्त हाडा ने कहा कि नगर निगम तथा नगरपालिका चुनाव, 2014 के तहत 22 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया जावे। 
अनुज विलियम ने उपस्थित एनएसएस स्वयं सेवक, उनके प्रभारियों, रोवर स्काउट्स, रेंजर गाइड के लीडर्स केम्पस एम्बेसेडर्स नोडल अधिकारी चुनाव काॅलेज स्तर से अनुरोध किया कि वे कोटा जिले को प्रथम लाने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दें तथा मतदान दिवस को भी अपनी सहभागिता रखें। सभी सदस्य गणवेष तथा बैज लगाकर कार्य करें। कार्यषाला को जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय की उपाचार्य श्रीमती सुषमा आहुजा, स्काउट आयुक्त विनोद जोषी, स्काउट सीओ डिम्पल दवे, गिरीराज गर्ग तथा केम्पस एम्बेसडर मोहम्मद शाबिर तथा आईएसटीडी की वाईस प्रसीडेंट सुश्री अनिता चैहान ने भी सम्बोधित किया। माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा मतदान अवष्य करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान संभागियों को प्रचार सामग्री, प्रमाण पत्र एवं केम्पस एम्बेसेडरर्स को टी-षर्ट व केप वितरित की गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top