बाड़मेर जिले में 1110 और गांव अभावग्रस्त घोषित
बाडमेर
राज्य सरकार द्वारा खरीफ संवत् 2071 की गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर जिले के 1110 गांवों को और अभावग्रस्त घोेषित किया गया है।
जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में गिरदावरी के अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक खराबे वाले बाडमेर तहसील के 297, बायतु के 55, गिडा के 126, शिव के 79, चैहटन के 261, सेडवा के 223, धोरीमना के 11,समदडी के 46 तथा पचपदरा तहसील के 12 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि अभावग्रस्त घोषित इन गांवो में राजस्थान एफेक्टेड एरियाज (सस्पेंशन आॅफ प्रोसिडिंग्स) एक्ट 1952 की धारा 5 सेग 10 तक के प्रावधान 31 जुलाई, 2015 तक लागू रहेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top