डॉ. राजीव पचार ने पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला
जैसलमेर। 
पुलिस अधीक्षक के पद पर डॉ. राजीव पचार ने गुरूवार को कार्यभार संभाल लिया है। पद भार संभालने के बाद उन्होने फीडबेक लिया और जिले की परिस्थितियो के बारे मे जानकारी ली। 12 सितंबर 1979 को जन्मे डॉ. पचार का गृह नगर झुंझंनू है। उन्होने सहायक पुलिस अधीक्षक अजमेर के तौर पर अपनी सेवाएं दी। इसके बाद उन्हे सिरोही पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया। सिरोही से स्थानांतरित होकर वे जैसलमेर आए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. पचार ने बताया कि जैसलमेर जिले मे होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
अपराधियों के विरूद्ध कड़े कदम उठाए जाएंगे, जिससे आमजन में विश्वास बना रहे और जिले में कानून व व्यवस्था भी बनी रहे। उन्होने बताया कि जैसलमेर पर्यटन की दृष्टि से विश्व-विख्यात है, जिसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए आने वाले सैलानियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने जैसलमेर जिले को लपका मुक्त करने की लिए हर-संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। उन्होने भरोसा दिलाया कि आमजन की कसौटी पर खरा उतरने तथा जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए जनता का भी सहयोग जरूरी है, इसलिये आमजन से भी कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर-संभव सहयोग करे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top