जिला महिला खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया

जैसलमेर , 7 अक्टूबर 
माॅन्टेसोरी विद्यालय मंे वाॅलीबाल एवं खो-खो महिला प्रतियोगिता आयोजित कि गई प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्यअतिथि श्रीमती प्रेमलता चैहान ने खिलाडि़यों को खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेष देते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मणसिंह तंवर जिला खेल अधिकारी एवं विषिष्ट अतिथि एम.के.शर्मा, उपजिला षिक्षा अधिकारी खेलकूद श्री जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया।
वाॅलीबाल खेल में मेजबान माॅन्टेसोरी बाल निकेतन विद्यालय ने खिताब पर कब्जा किया एवं इमानुअल मिषन स्कूल उपविजेता रही।
खो-खो खेल में मेजबान आदर्ष विद्या मन्दिर विद्यालय ने खिताब पर कब्जा किया व गल्र्स काॅलेज उपविजेता एवं माॅन्टेसोरी बाल निकेतन विद्यालय तृतीय स्थान पर रही।कार्यक्रम के समापन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती गोदावरी देवी उपाध्यक्ष जिला महिला मोर्चा भाजपा ने पदक वितरित किये। समारोह के अध्यक्ष श्री दलपतसिंह भाटी अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रामाषिक्षा अभियान ने आभार व्यक्त किया। सोमवार को गांधी बाल मन्दिर में बैडमिन्टन प्रतियोगिता एवं डेजर्ट क्लब में लाॅन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
बैडमिन्टन टीम चेम्पियनषिप का खिताब गांधी बाल मन्दिर की मल्लिका भाटिया एवं निषा ने जीता एवं एस.बी.के. काॅलेज की खुषबू एवं रेणु जाट उपविजेता रही एवं राजकीय बालिका उमावि. की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी क्रम में बैडमिन्टन व्यक्तिगत स्पर्धा में गांधी बाल मन्दिर की मल्लिका भाटिया प्रथम रही एवं राबाउमा विद्यालय की कोमल कंवर द्वितीय स्थान पर रही व केन्द्रीय विद्यालय डाबला की अंकिता व्यास तृतीय स्थान पर रही।
डेजर्ट क्लब में खेली गई टेनिस प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनषिप केन्द्रीय विद्यालय एयर फोर्स की सांझी एवं रेणुका ने जीती, जिला हैण्डबाल संघ की सोनाली एवं चेलसी द्वितीय स्थान पर रही।
व्यक्तिगत स्पर्धा में जिला हैण्डबाल संघ की सोनाली भाटीया प्रथम रही एवं केन्द्रीय विद्यालय एयर फोर्स की सांझी एवं रेणुका द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती सुधा पुरोहित ने खिलाडि़यों को मेडल पहनाकर एवं ट्रॅाफी प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया। कल दिनांक 8 अक्टूबर को बास्केटबाॅल व टेबल टेनिस प्रतियोगिता इमानुअल मिषन स्कूल में आयोजित की जायेगी। आयोजन सचिव माॅन्टेसोरी बाल निकेतन उ.मा.वि. के प्रधानाचार्य श्री सुरेष कुमार कल्ला द्वारा धन्यवाद प्रकट किया गया

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top