बाड़मेर चक्रवर्ती तुफान की आशंका के मध्यनजर,मुश्तैद रहने के निर्देश
बाडमेर, 
जिले में निलोफर चक्रवर्ती तुफान के कारण भारी वर्षा व तेज हवाएं चलने की आशंका के मध्यनजर एहतियात के तौर पर बचाव हेतु तैयारियों के संबंध में गुरूवार को कार्यवाहक जिला कलक्टर हरभान मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर मीणा ने सभी अधिकारियों को अपने- अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहने आपसी समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को संचार व्यवस्था दुरस्त रखने तथा अपने अपने विभाग में नियन्त्रण कक्ष स्थापित करने एवं उनके नम्बर जिला नियन्त्रण कक्ष को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने विद्युत, पेयजल, रसद, चिकित्सा, संचार, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नागरिक सुरक्षा सहित विभिन्न विभागों को मुश्तैद रहने तथा उनके विभाग में उपलब्ध संसाधन दुरस्त रखने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता पडने पर उनका उपयोग लिया जा सकें।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरदा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, भूमि अवाप्ति अधिकारी ओएनजीसीएल नखतदान बारहठ, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चैधरी, उदयभान चारण, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, शिवपालसिंह, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार, जिला रसद अधिकारी भेराराम डिडेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top