जोधपुर राईका बाग स्टेशन साफ करने में रेलवे अधिकारियों के साथ जुटे, ऑटोरिक्शा चालक और कुली 
जोधपुर 
जोधपुर रेलमंड़ल पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत चल रहे सफाई अभियान में आज क्लीन राई का बाग पैलेस स्टेशन अभियान के तहत मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकाlरियों ने प्रात: 6 बजे से ही राई का बाग पैलेस स्टेशन तथा उसके बाहरी परिसर , पार्किंग क्षेत्र को साफ किया । उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा व अन्य अधिकारियों तथा राई का बाग स्टेशन पर खड़े रहने वाले ऑटोरिक्शा चालकों ने प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक राई का बाग स्टेशन तथा आस- पास के क्षेत्र को साफ किया । यहॉ रेलवे कर्मचारी तथा आर.पी.एफ. के जवानों ने भी श्रमदान द्वारा परिसर को साफ किया । ऑटोरिक्शा चालकों तथा रेलवे आधिकारियों को एकसाथ स्टेशन परिसर की सफाई करते देख यात्रियों में भी कौतुहल बना रहा । सफाई अभियान में रेलवे स्टेशन की दीवार के साथ उगी झाड़ियों, स्टेशन के विभिन्न साइन बोर्ड , दीवार के पास लगे कचरे के ढेर को हटाया गया । सफाई के पश्चात्‌ ऑटोरिक्शा चालकों द्वारा सफाई बनाये रखने का संकल्प लेकर रेलवे अधिकारियों को विश्वास दिलाया गया कि अब यहॉ गंदगी फैलने देंगे । रेलवे कोच केयर कॉम्पलेक्स में सी.ड़ी. ओ. संजय शर्मा तथा 50 रेलकर्मियों ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सफाई करक्र झाड़ियों तथा कचरे को हटाया । रेलवे अधिकारियों ने मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा के नेतृत्व में शाम को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों के लिए बने विश्राम स्थल परजा कर कुलियों को सफाई के प्रति जागरुक किया। रेलवे कुलियों ने मंड़ल रेल प्रबन्धक को सफाई रखने में सहयोग करने का विश्वास दिलाया । रेलवे स्काऊट द्वारा आज रेलगाड़ियों में माइक के जरिए यात्रियों को स्वच्छता बनाये रखने के प्रति जागरुक किया गया । बुधवार को रेलवे स्काऊट द्वारा नेहरु पार्क में स्वच्छता जागरुकता रैली प्रात: 7 बजे निकाली जायेगी तथा शाम को सहकार भवन से रेलवे स्टेशन तक कैंड़िल मार्च होगा । 
रेल कर्मियों , रेलवे स्काऊट व गाइड़ तथा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 2 अक्टूबर को बड़े स्तर पर श्रमदान द्वारा प्रत्येक स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया जायेगा । इस अभियान में सभी बड़े स्टेशनों पर अधिकारी स्वंय श्रमदान द्वारा सफाई अभियान का आगाज करेंगे ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top