पार्षद उर्मिला जैन ने की आयुक्त को बर्खास्त करने की मांग
बाड़मेर
नगरपरिषद् बाड़मेर में जहां एक तरफ आम आदमी के लिए पट्टा बनाना एक चुनौती से कम नही है वहीं दूसरी तरफ वर्तमान आयुक्त अपने चहेतो के पट्टे बनाने में कोई कमी नहीं रख रहे है। वर्तमान में भी आम आदमी द्वारा पट्टे बनवाने के लिए आने पर पट्टे पर रोक की बात कही जा रही है वर्तमान में उसी दौरान परिषद् की ओर आयुक्त द्वारा अपने चेहतो के नियमन व पट्टे बनाये जा रहे है। 
वार्ड संख्या 21 की पार्षद उर्मिला जैन ने आयुक्त जोधाराम विष्नोई पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपरिषद् में अपने निजी फायदे के चलते नियमों कायदे को ताक पर रखकर पट्टे दिये जा रहे है। वही आम जनता को पट्टो की रोक लगने की बात कहकर वापस भेजा जा रहा है। जो आम जनता के साथ खिलवाड़ है। जैन ने बताया अगर वर्तमान परिषद् आयुक्त के कार्यकाल में जारी पट्टो की जांच करवाई जाये तो बड़ी धाधली सामने आयेगी। उन्होने बताया कि आयुक्त महोदय द्वारा सरकारी जमीन का पट्टा तक जारी कर दिया गया। कई खसरों की प्लान अनुमोदन हीं है उसके पट्टे जारी कर दिये है। उन्होने जिला कलक्टर से पूरे मामले की जांच कराने की मांग करते हुए कहा जब तक जांच पूरी ना हो तब तक आयुक्त जोधाराम विष्नोई को कार्यमुक्त किया जाये जिससे जंाच प्रभावित न हो। जैन ने कहा कि आम लोगो के पट्टे बनवाने का कार्य शीघ्र किया जाये जिससे आम लोगो को राहत मिल सके। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top