21 वीं वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
विजेताओं को नवाजा ईनामो से
बाड़मेर 
किसी भी बच्चे का जीवन तब तक अविकसित रहता है जब तक वह अपना समय खेलो के लिए न दे। खेल जीवन में न केवल उन्नति लाते है साथ ही किसी भी शरीर के विकास के लिए खेल ही सबसे बड़े आधार बनते है। यह कहना है पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत का। प्रजापत ने यह बात राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहिली भईयों की ढाणी मंे आयोजित 21 वीं वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। इस मौके पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली ने कहा कि जिस तरह तालिम के बिना कोई भी कौम तरक्की नहीं कर सकती उसी तरह हर सख्स के लिए उसके जीवन में खेल बेहद जरूरी हैं। कमसीन बच्चो को अपने शुरूआती दौर में खेल से रूबरू करवाना बेहद जरूरी हैं। आज शिक्षा के साथ साथ हर विद्यालय में खेल का आयोजन हो रहा हैं जो कि सराहनीय हैं। इस मौके पर समाज सेवी रामसिंह बोथिया ने कहा कि खेल जीवन में खुशहाली और विकास का प्राय होते है। इस मौके पर जीएसएस अध्यक्ष मोहनसिंह राठौड़ ने बच्चो को पुरस्कार वितरित किये। इस समापन समारोह में कब्बड़ी में भईयों मुसलमानो की ढाणी, खो-खो में प्रागणियों की ढाणी, जीनमाष्टीक में नदी वाला कुंआ गांव विजेता रहे। वहीं ऐथेलेटिक में 100 मीटर, 50 मीटर और रिले दौड़ के विजेताओं को विद्यालय प्रधानाध्यापक शिवराम सैनी ने सम्मानित किया। इस समापन समारोह में केयर्न इण्डिया से शान्ति चैधरी, एबीओ नारायणसिंह भाटी, फकीर यार मोहम्मद, हज सेवक बच्चुखां कुम्हार, सरपंच वाकाराम, अली मोहम्मद, सरादीन खां, रईश खां, असरूफ खां, हुसैनखां, रायचंदराम, नगाराम, हरीसिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top