खेल जगत की प्रतिभाएं देश की पहचान बनती हैं : डॉ. रावलोत
बाड़मेर.
खेलकूद बचपन का अहम हिस्सा हैं । तथा शिक्षा जहां इन्सान को उच्चस्थ पदों की और ले जाती हैं वहीं खेलकूद उसी इन्सान को बेहतर सेहत, कई सारे पदक और सम्माननीय नजर के साथ साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन का सानी बनाकर पेश करता हैं। खेलकूद की इसी डगर पर आगे चलकर विजेता खेल प्रतिभागी देश की पहचान कर सामने आता हैं। इसलिए हर छात्र को अपनह रूचि के अनुरूप किसी न किसी खेल से जुड़कर रहना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेना और अपना दमखम दिखाना उस खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की शुरूआत होती हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरधसिंह की ढ़ाणी, गाम पंचायत नागड़दा, पंचायत समिति शिव में आयोजित 28वीं पंचायत समिति स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का सत्र 2014-15 का शुभारम्भ करते हुए डॉ. जालमसिंह रावलोत ने कही।
इस अवसर पर सवाईराम प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं में शिरक्कत कर रहे डॉ. रावलोत इन दिनों जिले भर की खेल प्रतिभाओं से व्यक्तिश: मिलकर उनका खेल के प्रति हौसला बढ़ा रहे हैं।
आयोजन सचिव, विद्यालय प्रधानाध्यापक कानसिंह राठौड़ ने बताया कि इस आयोजन का उद्धेश्य छात्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजने से हैं। तथा सरकार द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं को मिल रहा सहयोग सदैव सराहनीय रहा हैं।
इस आयोजन क ेदौरान मुख्य अतिथि डॉ. जालमसिंह रावलोत, अध्यक्षता शिव उपखण्ड अधिकारी मोहनसिंह राजपुराहित, विशिष्ट अतिथि बीईईओं शिव गापालसिंह सोढ़ा,ए बीईईओ शिव अमरदान चारण, एबीईईओ शिव अमृतलाल खत्री, एबीईईओ शिव लक्ष्मणसिहं राजपुरोहित, एबीईईओ नीम्बाराम बारूपाल, सवाईराम प्रजापत, आयोजन समिति व विद्यालय प्रशासन व प्रतियोगी दल, प्रतियोगी दल प्रमुख, व विद्यालय छात्र छात्राओं के साथ साथ भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top