वीर तेजाजी  का 911 वां निर्वाण दिवस धूमधाम से  मनाया
बाड़मेर 
श्री वीर तेजाजी टाईगर फोर्स व अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के संयुक्त तत्वावधान गुरूवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय श्री किसान केसरी सी.सै. स्कूल, बाड़मेर के प्रागंण में स्थित तेजाजी मंदिर में लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज का 911 वां निर्वाण दिवस धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाया। फोर्स के प्रवक्ता गजेन्द्र चैधरी विद्यालय के विद्यार्थियों के तेजाजी महाराज की वंदना की तथा गौ-सेवार्थ एक दिन जेब खर्ची दान कर मिशाल कायम की। अतिथियो ने तेजाजी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। समारोह के मुख्य अतिथि जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता बी.एल.जाटोल ने कहा कि तेजाजी महाराज के बताये मार्ग पर चलते हुए हमें अच्छा चरित्र निमार्ण करना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता नाबार्ड के जिला-विकास अधिकारी माणकचन्द रैगर ने की। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला-शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बाड़मेर भीखालाल व्यास, प्रधानाचार्य प्रेमप्रकाश व्यास बाछड़ाऊ, समाजसेवी लाखाराम लेघा, महेश काॅलेज के चैयरमेन प्रदीप राठी, छैन्प् के जगदीश सारण व रैगर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश रैगर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष प्रेमाराम भादू ने कहा कि तेजाजी महाराज ने गौ-रक्षा हेतु बलिदान किया था। हमें भी गौ-सेवा करनी चाहिये गाय बचेगी तो देश बचेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक मोतीराम, विद्यालय के प्रधानाचार्य जी.आर.मंगल सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top