अमीर गरीब कोई भी कर सकता है रक्तदान - चौधरी 

आपका दिया हुआ खून किसी के प्राण बचायेगा- सुथार 

बाड़मेर। 
शनिवार को स्थानीय नेहरू नगर स्थित जाट चेरिटेबल ट्रस्ट भवन में जाट एकता मंच व तालूका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायालय) बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मंच के जिलाध्यक्ष हरखाराम भादू ने बताया कि कार्यक्रम में 151 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रातः 09ः15 बजे सरस्वती वंदना के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि तालूका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट मंछाराम सुथार ने कहा कि आपका दिया हुआ खून किसी जरूरतमंद के प्राण बचायेगा। इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई और हो नहीं सकता। अध्यक्षता कर रहे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिवल्लभ खत्री ने कहा कि हमें ऐसे पुनित कार्यो को और बढाने की आवश्यकता हैं। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप मंे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शैल कुमारी सोंलकी, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी निलेश सिंह चैधरी, ऋषा चैधरी, महेश काॅलेज के चैयरमैन प्रदीप राठी, शिवसेना जिला प्रमुख बसंत खत्री व एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव जगदीश सारण उपस्थित थेे। शिविर का समापन दोपहर बाद 04ः15 बजे समारोह के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बायतु के विधायक कैलाश चैधरी ने कहा कि यह ऐसा दान हैं जो अमीर और गरीब कोई भी कर सकता हैं, हमें हर वर्ष एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। अध्यक्षता जाट एकता मंच के मुख्य संरक्षक व समाजसेवी लाखाराम लेघा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वीर तेजाजी टाईगर फोर्स के अध्यक्ष प्रेमाराम भादू, जाट एकता मंच के संरक्षक मगराज गोदारा होडू, वरिष्ठ समाजसेवी मुकनाराम गोरसिया, चैनाराम कड़वासरा, पार्षद असरफ अली उपस्थित रहें। रक्तदान को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शिविर में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर व पारस ब्लड बैंक जोधपुर की टीमों ने रक्त लिया। जाट एकता मंच की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हरीश गोदारा भूरटिया, शिव ब्लाॅक अध्यक्ष ओम प्रकाश गोदारा, बायतु ब्लाॅक अध्यक्ष हिम्मत जाखड़, बाड़मेर ब्लाॅक अध्यक्ष गंगाराम खोथ, जिला पर्यवेक्षक जेठाराम भाम्भू, नगर अध्यक्ष भगाराम जाखड़, जगदीश गोदारा, भोपाराम जांणी, उदित गोरसिया, संगताराम मूंढ़ सहित जिले के सैकड़ों मौजीज लोग उपस्थित रहें। मंच का संचालन पत्रकार गजेन्द्र चैधरी ने किया। 
इन संगठनों का रहा सहयोग
जाट एकता मंच, बाड़मेर द्वारा आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा, श्री वीर तेजाजी टाईगर फोर्स, राजस्थान आदर्श जाट स्टूडेन्ट यूनियन, श्री वीर तेजाजी मित्र मण्डल, किसान छात्र संघ, महेश अलर्ट ग्रुप व एसएफआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित जाट समाज के सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top