बाड़मेर सड़क दुर्घटना के 11 घटे बाद पुलिस ने एन एच 15 से उठाया शव 
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर सासियो के तला एन एच 15 पर कार ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल सवार कंपनी टैकर के नीचे आने से कुचल गया और मोके पर ही दो मोटर साईकिल की मौत हो गई।  जिससे आक्रोशित लोगो और परिजनों ने शव उठाने से मना करते हुए कंपनी से मुआवजा की माग करने लगे। कंपनी अधिकरियों ने मुआवजा देने से इंकार कर दिया  और कहा दुर्घटना हमारे वाहन से नहीं हुई। तब राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा के लिहाज से करीब 11 घटे बाद पुलिस ने शव को उठाकर मोचरी में रखवा दिया।  
मिली जानकरी के मुताबिक शनिवार की रोज सुबह करीब नो बजे ससियो के तला एन एच 15 पर मोटर साईकिल को कार ने टक्कर मारी टक्कर लगने से मोटर साईकिल सवार मुकनाराम पुत्र रामाराम जाट और खेताराम पुत्र तेजराम भील निवासी कुरजा जा रहे टैकर के निचे आ जाने कुचल गए जिससे मोके पर ही मौत हो गयी। दुर्धटना के बाद परिजनों और आक्रोशित लोगो ने एन एच 15 हाई वे जाम कर दिया और पुलिस और बाड़मेर तहसीलदार ने मोके पर पहुंच कर समजाइश कर जाम खुलवा दिया लेकिन परिजनों और आक्रोशित लोगो ने शव उठाने से मन करते हुए मुआवज की माग केयर्न में काम करने वाली कंपनी से करने लगे और 10 घटे तक चली वार्ता के बाद पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 15 की सुरक्षा के लिहाज से शव को एबुलेंस से मोचरी में रखवा दिया। वही रामाराम पुत्र सोनाराम ने पुलिस थाना सदर में मुकदमा दर्ज करवाया की ट्रक चालक ने लापरवाही और तेजगति से  चलाने के कारन दुर्घटना हुई पुलिस ने मुकदम दर्ज करते हुए जाच शुरू कर दी है।  

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top