बाड़मेर गांधव पैट्रोल पम्प की डकैती का खुलासा दो गिरफ्तार
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में फिलमी तरीके बीते दिनों हुई पेट्रोल पप की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो जनो को गिरफतार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी। 
पुलिस के मुताबिक जिले मे पूर्व की अपराध प्रकृति से हटकर हुई इस गम्भीर व सनसनीखेज घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए जिला पुलिस अघीक्षक हेमन्त कुमार शर्मा के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग एवं अति0 पुलिस अधीक्षक बालेातरा महेष मीणा, वृताधिकारी गुड़ामालानी रमेष चन्द मीणा ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर पीडि़तो से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर प्रकरण में लिप्त अपराधियों का पता लगाने के लिए वृताधिकारी गुडामालानी रमेष कुमार मीणा के नेतृत्व मे देवाराम चैधरी नि.पु. थानाधिकारी गुडामालानी, देवीचन्द उ.नि. थानाधिकारी धोरीमन्ना, राजेन्द्रसिह उ.नि. थानाधिकारी गिडा, उम्मेदसिह उ.नि. थानाधिकारी आरजीटी रावली नाडी, राजेन्द्रसिह उ.नि. थानाधिकारी सिणधरी का एक विषेष दल गठित किया गया। दल द्वारा घटना के बारे मे सभी बारीक जानकारियाॅ जुटाकर पेट्रोल पम्प पर वर्तमान व पूर्व में कार्यरत कर्मियों से गहनता से पूछताछ की गई तो शक की सुई पेट्रोल पम्प के पूर्व कर्मचारी भजनलाल पुत्र नारायणाराम विष्नोई निवासी बाछला पुलिस थाना सेडवा बाडमेर की तरफ जाने से उससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसने उक्त डकैती घटना का सारा राज उगल दिया। भजनलाल से मिली जानकारी पर उसके साथियों की धरपकड हेतु दबिषें दी गई जिससंे उसके एक अन्य साथी उम्मेदाराम पुत्र फुसाराम जाति जाट निवासी कपूरडी को गिरफ्तार किया गया एवं शेष 4 फरार अपराधियों को नामजद किया गया जिनकी गिरफ्तारी एवं लूटे गये माल व नकदी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के लिए सघन प्रयास जारी है। उक्त घटना में डकैतों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़े बांधे एवं आंखो पर कालें चष्में, हाथों मे दस्तानें पहन रखे थे तथा घटना के दौरान मोबाईल का प्रयोग भी नही किया गया। इस वारदात में लिप्त सुरेष जाट सिरोही जिले में एनडीपीएस एक्ट के अपराध में पूर्व से ही वांछित चल रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top