
जयपुर।
राजस्थान में भाजपा के चार विधायकों के सांसद बन जाने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकते हैं। इसके लिए दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। राज्य में अजमेर के नसीराबाद, भरतपुर के वैर, झुंझुनूं के सूरजगढ़ और कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव में ये चारों सीट भाजपा के खाते में गई थीं। भाजपा को जवाब देने के लिए कांग्रेस अपने दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतारेगी। वहीं भाजपा के लिए इन चारों सीटों को बरकरार रखना बड़ी चुनौती है, इसलिए वह संभलकर कदम उठा रही है। दोनों दलों में प्रत्याशियों को लेकर तलाश शुरू हो गई है।
पायलट, धारीवाल उतरेंगे मैदान में
कांग्रेस में उपचुनाव में बड़े नेताओं को उतारे जाने की चर्चा है। नसीराबाद सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के चुनाव लड़ने की चर्चा है। जातिगत लिहाज से गुर्जर मतदाताओं की अच्छी संख्या वाली सीट से पायलट चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। कोटा दक्षिण से कांग्रेस के दिग्गज नेता शांति धारीवाल तो सूरजगढ़ से पूर्व विधायक श्रवण कुमार दावेदारी जता रहे हंै।
भाजपा में परिवार के सदस्यों का दावा
सत्तारूढ़ भाजपा में सीटों से इस्तीफा देकर सांसद बन चुके नेताओं के परिवार के सदस्य टिकट के दावेदारों में हैं। नसीराबाद सीट खाली कर चुके जल संसाधन मंत्री सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लाम्बा टिकट की दावेदारी जता रहे हैं, तो सूरजगढ़ से सांसद संतोष्ा अहलावत के पति सुरेन्द्र अहलावत, कोटा से सांसद ओम बिरला की पत्नी डॉ. अमिता और वैर सीट छोड़ कर भरतपुर सांसद बने बहादुर सिंह कोली खाली सीट से अपने पुत्र को चुनाव मैदान में उतारना चाह रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें