pm narendra modi meets soldiers in lehलेह में जवानों के सामने मोदी ने पाक को ललकारा
लेह। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने जम्मू-कश्मीर की यात्रा के दौरान लेह में सेना के जवानों से मिले। 
इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ आतंकवाद का छद्म युद्ध चलाने पर पाकिस्तान की निंदा की। उन्होंने कहा कि अब उसमें इतना दम नहीं है कि वह आमने- सामने की लड़ाई कर सके।
लेह और लद्दाख की अपनी पहली यात्रा पर आए मोदी ने वायुसेना और सेना के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क में प्रत्यक्ष लड़ाई का सामथ्र्य नहीं है इसलिए वह छद्म युद्ध कर रहा है। 
उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाएं युद्ध से ज्यादा आतंकवादी हमले झेल रही है। उसमें कई जवान घायल और शहीद हो रहे हैं। 
उन्होंने आतंकवाद को दुनिया की समस्या बताते हुए कहा कि सभी देशों को इसके खिलाफ आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ऎसी सभी देशों को इस मसले पर एकजुट करने के लिए प्रतिबद्ध है। 
पीएम ने कहा कि सरकार अपनी सेनाओं को आधुनिक बनाने के लिए वचनबद्ध है। सभी जवान इस बात के लिए सुनिश्चित रहें कि पूरे देशवासियों का समर्थन उनके साथ है। 
उन्होंने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी देश के जवान अडिग रहते हैं और उनके परिवार वाले कई दिक्कतों को सहते हैं। इन सब के बावजूद जवानों का देश के प्रति समर्पण देखकर ही वह उनसे प्रेरणा लेने के लिए सीमा पर आए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top