रूपाराम धणदेव का स्वर्णनगरी पहुंचने पर भव्य स्वागत
जैसलमेर 
ब्रिटेन के हाउस आॅफ काॅमन्स में भारत गौरव लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होकर पहली बार गृहनगरी जैसलमेर पहुंचने पर रूपाराम धणदेव का स्वर्णनगरी वासियों ने भव्य स्वागत किया। धणदेव को लंदन में संस्कृति युवा संस्थान द्वारा गत 23 जुलाई को स्वच्छ पेयजल, समाजसेवा एवं खेल-जगत में उत्कर्ष कार्यो के लिए लंदन में लाईफ टाईम एचीवमंेट अवार्ड से नवाजा गया। 
शनिवार दोपहर धणदेव के सम्मानित होकर पहली बार गृहनगरी जैसलमेर पहंुचने पर जोधपुर चैराहे पर भव्य स्वागत किया गया। जहां से धणदेव को जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गो गडीसर चैराहा, आसनी रोड़, गोपा चैक, सदर बाजार, जिन्दानी चैक, विधायक पाटा, गांधी चैक, हनुमान चैराहा होते हुए डेडानसर रोड़ स्थिति मेघवार समाज भवन पहुंचे। इस दरम्यान पुरे शहर में जगह-जगर पर नगरवासियों द्वारा, व्यापारी वर्ग, खेल संगठनो, स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा फुल मालाओ व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। 
डेडानसर रोड़ स्थित मेघवाल समाज सुधार भवन में आयोेजित स्वागत समारोह में नगर परिषद्् सभापति अशोक तंवर, प्रधान मूलाराम चैधरी, पूर्व युआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पूर्व नगरपालिका सभापति सुमार खान, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी छोटु खान, पूर्व प्राचार्य महाविद्यालय बाबूलाल परिहार एवं समाज सेवी डलाराम अतिथि के रूप में उपस्थित थें। 
इस अवसर पर बोलते हुए रूपाराम धणदेव ने अपने अपने ग्रामीण जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि ‘व्यक्ति की इच्छाशक्ति प्रबल हो तो कोई कठिनाई उसे सफलता प्राप्त करने से नहीं रोक सकती‘ उन्होने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने साथ जुडी जनसाधारण के सहयोग को दिया। उन्होने कहा कि ‘गरीब व असहाय लोगो की मदद करने से जीवन में सुखद आनन्द की अनुभूति होती हैं।‘
अतिथियों द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर आरम्भ हुए स्वागत समारोह में डाॅ. बी.के. बारूपाल, वकील जोधाराम, मोहनलाल बारूपाल, गुमानाराम राठौड़, गुमानाराम चैहान, श्यामलाल पंवार, सुदामाराम चैहान, हरीश धणदेव, हरदेवसिंह भाटी, राजेन्द्रसिंह चैहान, प्रमोद बरसा, डाॅ. हरिश बारूपाल, आर.के.व्यास, आशाराम सिन्धी, रावताराम राठौड़ व जैनाराम सत्याग्रही ने अतिथियो का स्वागत किया। इस अवसर पर मोहनलाल बारूपाल द्वारा रूपाराम धणदेव की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यो का उल्लेख किया। समारोह में खबरिस्तान ग्रुप के सदस्यों सहित जिला बास्केटबाॅल संघ, जिला हैण्डबाॅल संघ सहित जिले के विभिन्न खेल संघो ने रूपाराम धणदेव का स्वागत किया। इस स्वागत समारोह में कलाकारों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। समारोह में संचालन आशाराम सिन्धी ने किया। इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार, हनुमानाराम हटार, सलीम खान, ओमप्रकाश गर्ग, टीकूराम वकील, विजेन्द्रसिंह गर्ग, हरखाराम पन्नू, नेमाराम पन्नू, लूम्बाराम पन्नू, केवलराम चेलक, केवलराम शोभ, प्रेमाराम सरपंच बईया, मगाराम लखा, हरजीराम, खेताराम, भोजाराम छींपासरिया, गेमराराम मोढा, नेमाराम पंवार झिनझिनयाली, अजीताराम चैहान, खुशालाराम राठौड़, तेजाराम राठौड़ कबीर बस्ती, भंवरूराम, सवाईराम चेलक, मुकुल धणदेव, गोवर्धनदास देवपाल, रूघाराम चेलक, पदमाराम चेलक, भंवरूराम अर्जुना व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मेघवाल भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top