छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
बाड़मेर 
गुरूवार को प्रातः 10ः15 बजे 59वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्थानीय आदर्श स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ हुआ। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री किसान केसरी सी.सै.विद्यालय द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व बायतू के विधायक कैलाश चैधरी थे। अध्यक्षता भाजपा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष डाॅ. जालमसिंह रावलोत की तथा अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, केयर्न इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी अयोध्याप्रसाद गौड़,युवा उद्यमी जोगेन्द्र सिंह चैहान , युवा उद्यमी ललित किरी, समाजसेवी लाखाराम लेघा,विशिष्ठ अतिथियों के रूप में पीजी काॅलेज के छात्र संघ अध्यक्ष नरपत राज मूढ, समाजसेवी दुर्गाराम सऊ, महेश शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रदीप राठी,मयूर नोबल्स एकेडमी के निदेशक रेवन्तसिंह चोहान,मदर टेरेसा स्कूल के निदेशक ठाकरा राम सारण, मधुबन छात्रावास के प्रबंधक श्रवण गौरा, छगनलाल जांगिड़, मालाणी छात्रावास के प्रबंधक बाबुलाल धतरवाल,एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव जगदीश सारण, टाईगर फाॅर्स के प्रवक्ता गजेन्द्र चैधरी, गौरव विद्या मंदिर के हरीश मूढ,न्यू हनूवंत स्कूल के प्रेमाराम सियाग उपस्थित थे। 
आयोजन सचिव प्रेमाराम भादू ने बताया कि जिले भर से लगभग पच्चास टीमे इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। साथ ही बताया कि खिलाड़ीयो, दल प्रभारीयों,निर्णायकों व शारीरिक शिक्षकों के भोजन की व्यवस्था श्री किसान केसरी के द्वारा की गई है। इस मोके पर विधायक चैधरी ने खिलाड़ीयों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलकर अपना व बाड़मेर का नाम पूरे विश्व में रोशन करें। प्रतियोगिता का समापन आदर्श स्टेडियम में तीस अगस्त को प्रातः 9ः15 बजे भव्य समारोह के साथ होगा। जिसके मुख्य अतिथि कारगिल हीरो महावीर चक्र विजेता दिगेन्द्र कुमार सिंह होगें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top