भामाशाह योजनान्तर्गत शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
 
राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत जिलें में 16 अगस्त से ग्राम पंचायत वार/शहरी वार्ड वार नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 एवं 17 अगस्त को बाडमेर पंचायत समिति अन्तर्गत बाडमेर आगोर में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 19 से 21 अगस्त तक शिव पंचायत समिति अन्तर्गत निम्बला, 19 व 20 अगस्त को बायतु पंचायत समिति अन्तर्गत माधासर, बालोतरा पंचायत समिति अन्तर्गत बिठुजा, सिवाना पंचायत समिति अन्तर्गत मवडी, सिणधरी पंचायत समिति अन्तर्गत धोलानाडा, धोरीमना पंचायत समिति अन्तर्गत भूणिया, चैहटन पंचायत समिति अन्तर्गत गुमाने का तला तथा नगर परिषद बालोतरा व बाडमेर में वार्ड नम्बर 1 में शिविर आयोजित किए जाएगें।
22 व 23 अगस्त को शिव पंचायत समिति अन्तर्गत नागडदा, 21 व 22 अगस्त को बाडमेर पंचायत समिति अन्तर्गत जालिपा, बायतु पंचायत समिति अन्तर्गत पनावडा, बालोतरा पंचायत समिति अन्तर्गत मूंगडा, सिवाना पंचायत समिति अन्तर्गत देवन्दी, सिणधरी पंचायत समिति अन्तर्गत खुडाला, धोरीमना पंचायत समिति अन्तर्गत कितनोरिया , चैहटन पंचायत समिति अन्तर्गत श्रीराम वाला तथा नगर परिषद बालोतरा व बाडमेर में वार्ड नम्बर 2 में शिविर आयोजित किए जाएगें।
इसी प्रकार 25 व 26 अगस्त को शिव पंचायत समिति अन्तर्गत िमौखाब कला, बाडमेर पंचायत समिति अन्तर्गत चूली, बायतु पंचायत समिति अन्तर्गत चिडिया, बालोतरा पंचायत समिति अन्तर्गत सराणा, सिवाना पंचायत समिति अन्तर्गत मेली, सिणधरी पंचायत समिति अन्तर्गत राणासर खुर्द, धोरीमना पंचायत समिति अन्तर्गत नवातला राठौडान, चैहटन पंचायत समिति अन्तर्गत केलनोर तथा नगर परिषद बालोतरा व बाडमेर में वार्ड नम्बर 3 में शिविर आयोजित किए जाएगें।
27 व 28 अगस्त को शिव पंचायत समिति अन्तर्गत काश्मीर, बाडमेर पंचायत समिति अन्तर्गत बिशाला, बायतु पंचायत समिति अन्तर्गत जाजवा, बालोतरा पंचायत समिति अन्तर्गत कनाना, सिवाना पंचायत समिति अन्तर्गत गोलिया, सिणधरी पंचायत समिति अन्तर्गत नोखडा, धोरीमना पंचायत समिति अन्तर्गत बामणोर, चैहटन पंचायत समिति अन्तर्गत बावडी कल्ला तथा नगर परिषद बालोतरा व बाडमेर में वार्ड नम्बर 4 में शिविर आयोजित किए जाएगें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top