स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 
बाड़मेर 
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नागाना में केयर्न इंडिया के सहयोग से हेल्पेज इंडिया एवं स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्धेश्य बच्चों को स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूक करना था!
कार्यक्रम में स्माइल फाउंडेशन के मूलचंद खिची ने प्रायोगिक तोर पर हाथों कि धुलाई एवं दन्त मंजन करने के तरीको पर विस्तृत जानकारी दी जिसमे हाथ न धोने व उसके कारण होने वाले रोगों एवं दन्त मंजन न करने के प्रभावों के बारे में बताया.
कार्यक्रम के दोरान स्कूल के प्रधान अध्यापक सवाई सिंह भाटी एवं शिक्षक गण भगीरथ राम विश्नोई, हेमाराम भादू, छगनलाल, कंवारा राम जी गौरा, सुमित बोहरा एवं हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रतोश परिहार, पवन पाटीदार उपस्थित रहे.
अंत में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा विजेताओ को शिक्षकों के द्वारा पुरुस्कृत किया गया, जिसमे निर्मला, कंवरा राम, चुनी, निर्मला, शिवजी राम, छोगा राम, पुष्पा, हरी राम, गजरा और जोगा राम ने पुरस्कार प्राप्त किये, साथ ही स्कूल के समस्त बच्चों को साबन, ब्रश एवं पेस्ट दिए गये.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top