बाड़मेर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
 
 केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार की रोज कपूरडी ग्राम पंचायत के रोहिली ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे निम्न विशेषज्ञों द्वारा 256 मरीजो का स्वास्थ्य परिक्षण कर निःशुल्क दवाईया वितरित की गयीजिसमे 87 महिलाओं, 121 पुरुषों एवं 48 बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण करवा के निःशुल्क दवाईया ली.स्वास्थ्य शिविर मेंसामान्य रोग,स्त्री रोग, शिशु रोग एवं दन्त रोग से संबधितमरीज लाभान्वित हुये. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओ एवं शिशुओ के टीकाकरण व्यवस्था की गयी. 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर कपूरडी ग्राम पंचायत के सरपंच बांकाराम प्रजापत, पूर्व सरपंच नगाराम एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कुम्पाराम जी उपस्थित थे जिनका स्वागत केयर्न इंडिया के अधिकारी सुमन तालुकदार एवं सुन्दर राज नायडू ने किया.तथा यह बताया के हेल्पगे इंडिया एवं केयर्न इंडिया के संयुक्त प्रयासों से चल स्वास्थ्य वाहन द्वारा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराइ जा रही हें तथा इस प्रकार के अन्य कार्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हे, जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके . 
शिविर में महिलाओ के लिए अलग से नामाकन एवं उपचार की व्यवस्था की गयी, जिससे की वे अपनी व्यक्तिगत बीमारी के बारे में महिला कार्यकर्ता को बता सके तथा अपनी बीमारी का निदान करा सके.. शिविर में स्त्री रोग चिकित्सक डॉ रीता भाटियाने अपनी सेवाएँ दी तथा परामर्श दिया. इसी प्रकार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ महेंद्र चौधरी, दन्त रोग चिकित्सक डॉ नीरू सिंघल एवं आस्था चिकित्सालय के (सामान्य रोग एवं ह्रदय रोग) विशेषज्ञ डॉ रोहन मोडिया ने अपनी सेवाएँ दी एवं ग्रामवासियों को लाभान्वित किया.
शिविर में हेल्पेज इंडिया के चल चिकित्सा इकाई के प्रबंधक श्री विष्णु भारद्वाज, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बिजेंद्र कुमार चौबे, प्रतोश परिहार, पवन पाटीदार स्माइल फाउंडेशन के सीताराम नैन, समाज सेवक तरुण बालवानी एवं ए. एन. एम. पेमी देवी, पूनम टेलर, भगवती तथा फार्मासिस्ट राय सिंह, महावीर जैन एवं महादान उपस्थित थे.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top