ग्राम जल सुरक्षा के कार्यक्रमों की घोषणा
बाड़मेर
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी पखवाड़े भर तक आयोजित होने वाले ग्राम जल सुरक्षा योजना के कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। इन कार्यक्रमों मे विभिन्न ग्राम पंचायतों के गांवों में आईपीसी गतिविधियों के साथ-साथ ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों का क्षमतावर्धन, सहभागी, ग्रामीण आंकलन, चैपाल बैठक, फिल्म प्रदर्षन, स्कूल रैली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सीसीडीयू के आईईसी कन्सलटेंट अशोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सीसीडीयू एवं अर्पण सेवा संस्थान द्वारा गुरूवार 31 जुलाई से 13 अगस्त विभिन्न गांवों ग्राम जल सुरक्षा योजना के निर्माण के लिये कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिनमें चैहटन ब्लाॅक आमलसर, श्रीरामवाल, धनाऊ, सावा, बोरीकला, बिसासर, बुरान का तला, तालसर, चिचड़ासर, फागलिया, पनोरिया, तड़ला, भवारवाला, बांकासर, अरटी, हठाली, सालारिया, भंवार, झड़पा, नवातला, बाखासर, सेड़वा, हरपालिया, कोनरा और रबासर में आईपीसी गतिविधियों के साथ-साथ ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों का क्षमतावर्धन, सहभागी, ग्रामीण आंकलन, चैपाल बैठक, फिल्म प्रदर्षन, स्कूल रैली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में विद्यालय विद्यार्थीयों के साथ-साथ पंचायत समिति सदस्य, गा्रम सरपंच, वार्ड पंच, ग्रामसेवक, ग्राम सहायक व ग्रामीण भाग लेगें। इन कार्यक्रमों के ही अन्तर्गत इन गांवों के विभिन्न पेयजल स्त्रोतों की पहचान उनके पानी की गुणवता के स्तर की जानकारी के लिये पानी के सैम्पल एकत्रित करने का कार्य और गांवों के नजरिये नक्षे तैयार करने का कार्य किया जायेगा। इन पुरे आयोजनों का निरिक्षक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विभिन्न अधिकारी करेगें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top